बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा – Child Development in Hindi

टाइटल देखकर आप जान ही गए होंगे कि आज हम बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा पढ़ेंगे। Yes We will study the meaning of Child Development in Hindi and Definition of Child Development in Hindi. अर्थात हम Meaning and Definition of Child Development in Hindi पढ़ेंगे।

हांलकि बाल विकास का अर्थ इसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है। पर बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Child Development in Hindi) अच्छे ढंग से समझेंगे जिससे आने वाले Exam में दिक्कत न हो।

बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Child Development)

आइये समझते हैं।

बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा, meaning and definition of Child Development in Hindi, बाल विकास का अर्थ, बाल विकास की परिभाषा, Meaning of Child Development in Hindi, Definition of Child Development in Hindi
बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा, meaning and definition of Child Development in Hindi, बाल विकास का अर्थ, बाल विकास की परिभाषा, Meaning of Child Development in Hindi, Definition of Child Development in Hindi

बाल विकास का अर्थ (Meaning of Child Development in Hindi)

जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि किसी भी शब्द का अगर आपको मतलब समझना है तो पहले उस शब्द से ही उसका अर्थ समझने की कोशिश करिये। एक बार देखिये “बाल विकास” शब्द को। कुछ अर्थ समझ आया?

चलिए मैं बताता हूँ। बाल विकास दो शब्दों से मिलकर बना है- बाल या बालक (Child) तथा विकास (Development).

बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Child Development in Hindi) पूरी तरह से समझने के लिए इसके एक-एक भाग को समझना होगा।

1- बाल का अर्थ (Meaning of Child)

बाल या बालक से तातपर्य हम लोग 12 वर्ष तक के बच्चों से लगाते हैं। पर बाल विकास में गर्भावस्था (Conception) से लेकर युवावस्था (Youthhood) या परिपक्वास्था (Maturity) से लगाते हैं। इसमे ऐसे बालक आते हैं जिनमे विकास के साथ-साथ रचनात्मक परिवर्तन भी होते हैं।

विकास का अर्थ (Meaning of Development)

विकास प्राणी में पाई जाने वाली उस स्वाभाविक प्रक्रिया को कहते हैं जिसमे प्राणी में गर्भाधान से लेकर वृद्धावस्था तक अनेक क्रमिक शारीरिक व मानसिक परिवर्तन होते हैं।

विकास को तीन भागों में बांटा गया है- उतपत्ति (Origin), वृद्धि (Growth), एवं अपकर्ष (Fall).

मानव जीवन में होने वाले परिवर्तनों का क्रम ही विकास कहलाता है। (A sequence of Changes).

बाल विकास की परिभाषाएं (Definition Of Child Development)

यहाँ बाल विकास की पांच परिभाषाएं दी जा रही हैं।

एलिजाबेथ हरलॉक के अनुसार बाल विकास की परिभाषा

आज बाल विकास में मुख्य रूप से बालक के रूप, व्यवहार, रुचियों एवं लक्ष्यों में होने वाले उन विशिष्ट परिवर्तनों की खोज पर बल दिया जा रहा है। जो उसके एक विकासात्मक अवस्था से दूसरी विकासात्मक में पदार्पण करते समय होते हैं। इसके अतिरिक्त बाल विकास यह खोज करने का भी प्रयास करता है कि ये परिवर्तन कब होते है, इसके लिए कौन से कारण उत्तरदायी हैं और ये वैयक्तिक हैं अथवा सार्वभौमिक।

ई• आर• हरलॉक

जेम्स ड्रेवर के अनुसार बाल विकास की परिभाषा

बाल मनोविज्ञान मनोविज्ञान की वह शाखा है जो प्राणी विकास का अध्ययन जन्म से परिपक्वास्था तक करती है।

-जेम्स ड्रेवर

क्रो एंड क्रो के अनुसार बाल विकास की परिभाषा

बाल मनोविज्ञान वह विज्ञान है जो व्यक्ति के विकास का वैज्ञानिक अध्ययन गर्भकाल से किशोरावस्था तक करता है।

– क्रो एन्ड क्रो

गैरिसन एवं अन्य के अनुसार बाल मनोविज्ञान की परिभाषा

बाल मनोविज्ञान का प्रत्यक्ष सम्बन्ध बाल व्यवहार से है।

– गैरिसन एवं अन्य

स्किनर के अनुसार बाल विकास की परिभाषा (Definition of child development in Hindi)

बाल मनोविज्ञान, बालक के व्यवहार एवं अनुभव का विज्ञान है।

– स्किनर

बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Child Development in Hindi)

Final Word: मेरे प्यारे दोस्तों, ये था बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा हिंदी में। आप Meaning and Definition of Child Development in Hindi समझ गए होंगे। ऐसे ही अध्ययन सामग्री पाने के लिए हमारी साइट देखते रहिये।

अन्य लेख-

बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा, meaning and definition of Child Development in Hindi, बाल विकास का अर्थ, बाल विकास की परिभाषा, Meaning of Child Development in Hindi, Definition of Child Development in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment