Gardner Ka Bahubuddhi Siddhant | गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धान्त

गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धान्त

बुद्धि का एक सिद्धान्त है जिसे ‘हॉवर्ड गार्डनर’ ने प्रतिपादित किया, इसे बहुबुद्धि सिद्धान्त कहा जाता है। इसके अनुसार हर इंसान मे अलग प्रकार की बुद्धि होती है,जैसे कोई संगीत मे पारंगत हो सकता है तो कोई अभिनय मे तो कोई लेखन मे,कोई तार्किक क्षमता मे आदि। इन्होंने बुद्धि के इस सिद्धान्त को समझाने के लिए इसे आठ क्षेत्रों मे विभाजित किया है ।
जो इस प्रकार हैं-
1-भाषागत
2-तार्किक-गणितीय
3-देशिक
4-संगीतात्मक
5-शारीरिक-गतिसंवेदी
6-अंतर्वैयक्तिक
7-अन्तः व्यक्ति
8-प्रकृतिवादी
गार्डनर ने अपनी पुस्तक “फ्रेम्स ऑफ माइंड: द थ्योरी ऑफ मल्टीपल इंटेलिजेंस” मे इसे काफी अच्छे से विस्तारपूर्वक बताया है।
गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धांत CTET, STET, UPTET जैसी परीक्षाओं में अक्सर पूछ लिया जाता है। देखने मे यह छोटा टॉपिक है पर अत्यंत महत्वपूर्ण है।
 
 
bahu buddhi ka siddhant, gardner ka buddhi siddhant, buddhi ke siddhant, गार्डनर का बहु बुद्धि सिद्धांत, Gardner theory multiple intelligence

Source: Wikipedia (https://en.m.wikipedia.org/wiki/Theory_of_multiple_intelligences)

इसे भी पढ़ें- व्यक्तित्व का अर्थ, परिभाषा, प्रकार,परीक्षण

Important Questions on Gardner Bahu budhhi siddhant (Gardner’s Theory of Multiple Intelligence)

आइये कुछ important Questions डिसकस कर लेते हैं।

गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धांत पर पहला प्रश्न

1- गार्डनर ने अपने बहुबुद्धि सिद्धांत को कितने क्षेत्रों में बांटा है?

उत्तर- आठ

गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धांत पर दूसरा प्रश्न

2- गार्डनर की पुस्तक (book) का नाम बताओ?

उत्तर- फ्रेम्स ऑफ माइंड: द थ्योरी ऑफ मल्टीपल इंटेलिजेंस

गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धांत पर तीसरा प्रश्न

3- तार्किक, संगीतात्मक, प्रकृतिवादी, देशिक बुद्धि किसने बताई हैं?

उत्तर- हावर्ड गार्डनर ने।

बहुबुद्धि सिद्धांत के जनक, बहु बुद्धि के प्रकार, गार्डनर थ्योरी ऑफ मल्टीप्ल इंटेलिजेंस, बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धांत, गिलफोर्ड का बुद्धि का सिद्धांत, कई खुफिया के हॉवर्ड गार्डनर सिद्धांत, बुद्धि के सिद्धांत pdf, बहु बुद्धि का सिद्धांत किसने दिया

इसे भी पढ़ें-

व्यगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत

शिक्षण का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएँ

संवेगात्मक विकास का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएँ

Download All CTET Study Materials PDF in Hindi

Download UPTET Study Material PDF in Hindi

Final words- आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं। बस आपको शेयर बटन दबाना होगा।

Tag- bahu buddhi ka siddhant, gardner ka buddhi siddhant, buddhi ke siddhant, गार्डनर का बहु बुद्धि सिद्धांत, Gardner theory multiple intelligence
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment