[Imp] विटामिन की कमी से होने वाले रोग चार्ट के साथ

विटामिन और विटामिन की कमी से होने वाले रोग- आज हम आपको उन रोगों (Diseases) के बारे में बताएंगे जो विटामिन की कमी से होते हैं।

विटामिन क्या होते हैं? विटामिन ऐसे तत्व होते हैं जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। अर्थात विटामिन की कमी हो जाने पर हमें किसी न किसी प्रकार की बीमारी हो जाती है। विटामिन ही रोगों से हमारी रक्षा करते हैं।

विटामिन और विटामिन की कमी से होने वाले रोग

क्रम संख्याविटामिनविटामिन की कमी से होने वाले रोग
1विटामिन Aरतौंधी (रात में दिखता नही), जिरोपथैलमिया
2विटामिन B 1बेरी-बेरी
3विटामिन B 2त्वचा का फटना, आंखों का लाल होना
4विटामिन B 3त्वचा पर दाद होना,
5विटामिन B 5बाल सफेद होना, मंदबुद्धि होना
6विटामिन B 6एनीमिया
7विटामिन B 7पैरालिसिस, शरीर में दर्द, बालों का झड़ना
8विटामिन B 11एनीमिया, पेचिश रोग
9विटामिन Cएनीमिया, पांडु रोग
10विटामिन Dरिकेट्स, ऑस्टियोमलेशिया
11विटामिन Eजनन क्षमता कम होना
12विटामिन Kरक्त का थक्का न जमना
विटामिन और विटामिन की कमी से होने वाले रोग

विटामिन की कमी से होने वाले रोग से जुड़े प्रश्न

1- विटामिन A की कमी से होने वाले रोग का क्या नाम है?

2- रक्त का थक्का बनना किस विटामिन की कमी से बंद हो जाता है?

विटामिन K की कमी से रक्त का थक्का नही जमता

3- विटामिन B की कमी से होने वाला रोग कौन सा है?

बेरी बेरी

4- Vitamin D की कमी से कौन सा रोग होता है?

रिकेट्स

5- विटामिन E की कमी से होने वाला रोग क्या है?

जनन शक्ति का कम हो जाना

दोस्तों ये थे विटामिन और विटामिन की कमी से होने वाले रोग। अगर आपको ये टॉपिक पसन्द आया हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment