दोस्तो जल्द ही वैलेंटाइन डे आने वाला है और हमारे मन मे यह विचार जरूर होता हैं कि हम अपने पार्टनर को कुछ ऐसा गिफ्ट दे जो कि सबसे अलग हो और वो हमारे दिल की बात को जान सके और जिस से हम अपना और अपने पार्टनर का वैलेंटाइन डे स्पेशल बना सके । आगे कुछ अलग तरह के वैलेंटाइन में गिफ्ट करने के आईडिया हैं ।
( 1) वैलेंटाइन डे कार्ड –
आजकल हम यह देखते हैं कि कार्ड का चलन फिर से वापस आ गया हैं और कार्ड के माध्यम से हम अपने पार्टनर की यादों को उसके सामने फिर से ला सकते है उसमें कुछ अपनी दिल की बातो को लिख कर तथा अपने पार्टनर की कुछ अच्छी फ़ोटो को भी लगाया जा सकता । हाँ यह जरूर है कि सभी लोग कार्ड बनाने में समर्थ नही होते पर बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन साइट होती हैं जो कि हमे हाथों से बना हुआ कार्ड उपलब्ध कराती हैं ।
( 2 ) डिजिटल प्रेम पत्र
कहि न कही हम अलग जरूर करना चाहते है हर चीज में पर कभी कभी पुरानी चीजे भी बड़ी असरदार सिद्ध होती हैं उनमें से एक प्रेम पत्र भी होगा । एक ऐसा प्रेम पत्र जिनमे हम सारी भावनाओ को समेट कर एक डिजिटल पत्र के रूप में अपने पार्टनर को भेज सकते है कुछ ऐसी बाते हो जो उसके दिल को छू जाए । इस प्रकार इस वैलेंटाइन डे में अपने पार्टनर को फिर से प्रेम पत्र लिखना आपके लिए अछ्ह साबित हो सकता हैं ।
( 3 ) ऑनलाइन गिफ्ट कूपन
हमे अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट देने में बहुत बार सोचना पड़ता हैं कि ये चीज हमारे पार्टनर को पसंद आएगी की नही। तो इस समस्या का भी समाधान गिफ्ट वाउचर हो सकता हैं जिसके माध्यम से आपके पार्टनर को वाउचर मिल जाएगा और उसे अपनी मन पसन्द की चीज मिल जाएगी और उसका वैलेंटाइन भी स्पेशल हो जाएगा ।
( 4 ) रोमांटिक डेट
एक अच्छे पार्टनर को महंगे गिफ्ट की कोई आवश्यकता नही होती हैं उसे आपके साथ बिताया गया एक अच्छा पल भी उसे एक गिफ्ट लग सकता हैं इसीलिए अगर आपको इस वैलेंटाइन में कोई भी गिफ्ट का आईडिया न सूझ रहा हो तो आप अपने पार्टनर को रोमांटिक डेट पर ले जा सकते है
ये भी पढ़िए – ब्रेक अप के बाद फिर से प्यार – एक प्रेम पत्र
( 5 ) अन्य गिफ्ट
अगर आपको फिर भी कोई गिफ्ट न समझ आ रहा हो तो सामान्य तौर पर चलने वाले गिफ्ट ही आप अपने पार्टनर को दे सकते है क्योंकि हम प्यार से कोई भी छेडज अपने पार्टनर को देंगे तो उसे जरूर पासन्द आएगी इन गिफ्ट में घड़ी , कुछ अच्छे कपड़े , परफ्यूम्स , फ़ोटो फ्रेम , कोलाज , स्क्रब बुक , ब्रेसलेट , रिंग आदि अपबे पार्टनर को दे सकते ।
इस तरह के बेहरतीन गिफ्ट आईडिया के लिए आप हमारी साइट में दोबारा जरूर आये आपको इस से अच्छे आईडिया हम अपनी अगली पोस्ट में शेयर करेंगे धन्यवाद ।।