Super TET 2022 Hindi Important Questions: सुपर टेट 2022 में हिंदी विषय से पूछे जा सकने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन हम आपको दे रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती UPBEB द्वारा की जाएगी। सुपर टेट की इस परीक्षा में अबकी बार बहुत से प्रतिभागी भाग लेंगे। ऐसे में जरूरी है सटीक रणनीति की। और हम आपके लिए लेकर आए हैं सुपर टेट 2022 की तैयारी करवाने हेतु हर विषय के महत्वपूर्ण प्रश्नों के प्रैक्टिस सेट को।
आज हम आपको हिंदी भाषा का दूसरा प्रैक्टिस सेट MCQ के रूप में दे रहे हैं। अगर आपको अपनी तैयारी मजबूत करनी है तो इन प्रश्नों को जरूर याद कर लें और समझ लें।
Super TET 2022 Hindi Important Questions Practice Set 2 : प्राइमरी शिक्षक की भर्ती हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में हिंदी विषय से आने वाले संभावित प्रश्न
1 ‘ मल्हार अलापना ‘ मुहावरे का उचित अर्थ चुनिए?
a अपनी ही बड़ाई करते रहना
b व्यर्थ की आशा पर प्रसन्न रहना
c चैन से जिंदगी काटना
d झूठी बातें उड़ाना
उत्तर c
2 किसी वस्तु को व्यवहार में लाना इसका आशय किस शब्द से है ?
a उपयोग
b अनुप्रयोग
c प्रयोग
d सदुपयोग एमएम
उत्तर a
3 निम्नलिखित में से स्वर -व्यंजन संबंधी अशुद्धि नही है ?
a आरोज्ञ
b ईसाई
c ऊर्जस्वी
d आतुसुक्य
उत्तर c
4 निम्नांकित में से कौन सा शब्द ‘ मछली ‘ का पर्याय है ?
a चपला
b तोयनिधि
c अक्षि
d झश
उत्तर d
5 जो शब्द कौन सा सर्वनाम है ?
a निश्चय वाचक
b निजवाचक
c संबंधवाचक
d पुरुषवाचक
उत्तर c
6 ग्रंथि का तदभव शब्द है ?
a गांठ
b गाँठ
c गठ्ठी
d गुत्थी
उत्तर b
7 ‘तुम दिन भर घूमते रहते हो । भर शब्द में कौन सा अव्यय है ?
a विस्मयादि
b संबंधबोधक
c निपात
d सयोंजक
उत्तर c
8 ‘मेरे हाथ में लेखनी है ‘ वाक्य में कौन सा परसर्ग है ?
a कर्म
b अपादान
c अधिकरण
d संप्रदान
उत्तर c
9 क्रिया के जिस रूप से क्रिया निष्पादन के समय का ज्ञान हो ,उसे कहते है ?
a पक्ष
b काल
c भूतकाल
d वाच्य
उत्तर b
10 निम्नलिखित शब्दो में से कौन सा शब्द संबंधवाची है :
a देव
b देवी
c दैवीय
d देवता
उत्तर c
11 व्युत्पति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते है ?
a दो
b तीन
c पाँच
d छः
उत्तर b
12 ‘कूल -कूल शब्द युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए
a वंश – गमन
b वंश किनारा
c किनारा वंश
d सब वंश
उत्तर b
13 निम्नलिखित में कौन- सा शब्द पुल्लिंग है ?
a दीपक
b रात
c वर्षा
d विधुर
उत्तर d
14 वह शाम को घर जाएगा ।वाक्य में वृत्ति का अर्थ का कौन सा भेद है ?
a संभावनार्थी
b निश्चयवाची
c संकेत्तार्थ
d विद्यार्थ
उत्तर b
15 ‘तुम बड़े चालाक हो इस वाक्य में कौन सी अशुद्धि है ?
a सर्वनाम संबंधी अशुद्धि
b कारक संबंधी अशुद्धि
c वाक्य प्रयोग संबंधी अशुद्धि
d अव्यय संबंधी अशुद्धि
उत्तर d
Super TET 2022 Hindi Important Questions Practice Set 2 : प्राइमरी शिक्षक की भर्ती हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में हिंदी विषय से आने वाले संभावित प्रश्न
ये थे सुपर टेट 2022 में हिंदी विषय में आने वाले महत्वपूर्ण संभावित प्रश्न। Super Tet Hindi Important Questions MCQ 2022 का यह दूसरा प्रैक्टिस सेट था। सुपर टेट की तैयारी करने हेतु आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
Tags- Important Questions of Hindi For Super TET 2022, Super TET Hindi Important Questions MCQ, सुपर टेट के लिए हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न, सुपर टेट परीक्षा हेतु हिंदी की तैयारी कैसे करें? , सुपर टेट के लिए हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण प्रश्न।