Super TET Exam 2022 Hindi: सुपर टेट परीक्षा में हिंदी विषय से आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास करने के लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ ऐसे MCQs जिन्हें हल करके जान सकेंगे आप अपनी तैयारी। और ऐसे प्रश्नों को हल करके आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने की ओर बढ़ सकेंगे। जल्द ही 17 हजार से अधिक पद के लिए आने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए स्टडी मैटेरियल, प्रैक्टिस सेट, मॉक टेस्ट हम नियमित रूप से आपको प्रोवाइड कर रहे हैं।
Super TET Exam 2022 Hindi Grammar MCQ: हिंदी व्याकरण के इन प्रश्नों को अभी करें हल और मजबूत करें अपनी तैयारी
1 संगीत द्वारा व्यक्ति का …….प्रभावित होता है।
a अधिकार
b कर्तव्य
c शरीर
d आचरण
उत्तर d
2 भारत में निर्धनता निर्मूलन कार्य ….गति से नही हो सका है।
a संस्तुत्य
c प्रशंसनीय
d निंदनीय
उत्तर c
3 ‘ मैंने मेरे को सुधार लिया है। वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
a कारक
b लिंग
c वचन
d सर्वनाम
उत्तर d
4 ‘ यह कहानी रोचक है ।’यह विशेषण का कौन सा भेद है?
a निश्चित संख्या वाचक
b गुणवाचक
c संकेत वाचक
d सार्वजनिक
उत्तर d
5 इंडोनेशिया में एक बार फिर ज्वालामुखी ने ……. बरपाया है।
a तहलका
b कहर
c रूप
d क्रोध
उत्तर b
6 निम्नलिखित में अनुचित जोड़े को छांटिए?
a तूती बोलना – विरक्त होना
b ढेर करना हरा देना
c डंके की चोट पर स्पष्ट शब्दों में
d जहर की पुड़िया – धोखेबाज
उत्तर c
7 पर्यावरण का संधि विच्छेद है
a पर्या+ वरन
c परिधि + आवरण
d परि + आवरण
उत्तर d
8 अनुनासिक का संबंध होता है ?
a केवल मुंह से
b मुंह और नाक दोनो से
c केवल नाक से
d इनमे से कोई नही
उत्तर b
8 हिंदी वर्णमाला स्वरों की संख्या है ?
a 12
b 10
c 11
d 14
उत्तर c
9 जो पहले कभी न हुआ हो?
a अद्भुत
b अद्वितीय
c अनुपम
d अभूतपूर्व
उत्तर b
10 जिसकी गर्दन सुंदर हो?
a सुदर्शन
b सुग्रीव
c सुगर्दन
d सुगत
उत्तर b
11 जंगल में लगी वाली आग
b कामानल
c बड़वानल
d जठरानल
उत्तर a
12 श्री गणेश का विलोम शब्द है
a इतिश्री
b श्री राधा
c विनाश
d श्रीमती लक्ष्मी
Ans a
ये थे सुपर टेट हेतु हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न ( Super TET Exam 2022 Hindi Grammar Important Questions ). इन प्रश्नों के अभ्यास के साथ साथ अन्य विषय के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास करते रहिए। और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं।