SUPER TET Child Psychology Important Questions : सुपर टेट में बाल मनोविज्ञान से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला में ये आज का तीसरा प्रैक्टिस सेट आपके लिए हम लेकर आए हैं। ऐसा अनुमान है कि जल्द ही UPBEB (Uttar Pradesh Basic Education Board) के द्वारा 17 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यदि आपने BEd, DElEd, BTC करके TET परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है तो ये पद आपका करियर बना सकते हैं।
SUPER TET Child Psychology Important Questions MCQ : सुपर टेट के लिए बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न प्रैक्टिस सेट 3
1 निम्नलिखित में से कौन सा महत्वपूर्ण प्रभाव शिक्षण की प्रभावकारिता पर निर्भर करता है?
a विद्यालय की सरंचना
b शिक्षक की विशेष समझ को
c शिक्षक की योग्यता
d शिक्षक की लिखावट को
उत्तर b
2 यदि बुलाए जाने पर कुछ छात्रों के माता पिता /अभिभावक आकर शिक्षक से नही मिलते तो शिक्षक को क्या करना चाहिए ?
a माता पिता को लिखना चाहिए
b जाकर उनसे मिलना चाहिए
c वैसे छात्रों को दंडित करना चाहिए
d वैसे छात्रों को अनदेखा करना चाहिए
उत्तर b
3 विद्यार्थियों की प्रशंसा की जानी चाहिए ?
a एकांत में
b अलग से
c लोगो के बीच
d व्यक्तित्व रूप से
उत्तर c
4 स्कूल पुस्तकालय ……….का एक शैक्षणिक तंत्र है ?
a अल्प रूप
b थोड़े मूल्य
c ज्यादा मूल्य नहीं
d विचारणीय मूल्य
उत्तर d
5 अनुसंधान से पता चलता है की ……. कि सीखने की प्रक्रिया में एक प्रबल चर है ,संभवतः योग्यता से भी ज्यादा महत्वपूर्ण चर।
a उपेक्षा
b अनभिज्ञता
c अभिप्रेरणा
d निरुत्साहन
उत्तर c
6 बच्चे का पहला शिक्षक कौन होता है ?
a माहौल
b शिक्षक
c माता पिता
d इनमे से कोई नही
उत्तर c
7 एक शिक्षक को समाज में सम्मान मिलना चाहिए जब वह
a एक आदर्श जीवन जीता हो
b निष्ठापूर्पक अपनी ड्यूटी करता हो
c प्रभावकारी तरीके से पढ़ाने में सक्षम हो
d ये सभी
उत्तर c
8 शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होता है व्यक्ति के …..का विकास करना
a ज्ञान
b शरीर का
c व्यक्तित्व
d बुद्धिमत्ता
उत्तर c
9 कोई व्यक्ति एक प्रभावकारी तरीके से एक हुनर कैसे सीख सकता है।
a अवलोकन करके
b सुनकर
c पढ़कर
d खुद करके
उत्तर d
10 वर्णमाला की पहचान …….वर्ष की आयु में शुरू होती हैं ?
a 6
b 5
c 4
d 3
उत्तर d
11 मनोविज्ञान सामान्यता मानव ……से संबंधित होता है ।
a भावनाओं
b विचारो
c आचरण
d ये सभी
उत्तर d
12 “वंशानुक्रम माता पिता से संतान को प्राप्त होने वाले गुणो का नाम है” ।यह परिभाषा दी थी ?
a वुडवर्थ
b गिलबर्ट
c रूथ वैडिक्ट
d स्पीरमेन
उत्तर c
13 ” मन में किसी उद्देश्य या लक्ष्य को देखकर क्रमानुसार चिंतन करना ही तर्क है “।यह परिभाषा दी है
a स्कीनर ने
b वुडवर्थ ने
c गैरेट ने
d पी . सी. नन ने
उत्तर c
14 सवेंगात्मक विशिष्ट बालक होते है
a प्रतिभाशाली बालक की
b मानसिक रूप से मंद बालक
c शैक्षिक रूप से वंचित बालक
d उपरोक्त सभी
उत्तर d
15 बालक में चोरी की आदत कैसे दूर किया जा सकता है ?
a ताडना देकर
b उदाहरण देकर
c पारितोषिक देकर
d सजा देकर
उत्तर b
SUPER TET Child Psychology Important Questions MCQ : सुपर टेट के लिए बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न प्रैक्टिस सेट 3
दोस्तों ये बाल विकास एवम शिक्षण शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न। ये बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों के संकलन का तीसरा प्रैक्टिस सेट था। हम आपके लिए ऐसे ही हर विषय से संबंधित प्रैक्टिस सेट लाते रहते हैं। आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहिए। बुकमार्क करके रख लीजिए। क्योंकि यहां मिलेगा आपको CTET, UPTET, SUPER TET और भी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल।
Tags: CDP Important Questions For SUPER TET 2022, सुपर टेट 2022 के लिए बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न, बाल मनोविज्ञान important questions for Super tet 2022, Child Development and Pedagogy Important Questions for super tet 2022.