शहीद दिवस पर निबंध : Martyrs Day Essay in Hindi, शहीद दिवस कब मनाया जाता है, शहीद दिवस क्यों मनाया जाता है ? शहीद दिवस कैसे मनाया जाता है?
शहीद दिवस- भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए समय समय पर भारत के क्रांतिकारियों ने अनेक बलिदान दिए । भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का भी बलिदान भी ऐसा ही था।
जिन्होंने हमारे देश को आज़ाद कराने के लिए अनेक संघर्ष किये, और देश की खातिर हँसते हँसते फाँसी के फंदे पर झूल गए ।
23 मार्च 1931 को भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु को फाँसी की सजा सुनाई गई । इसी दिन को हम शहीद दिवस के रूप में मनाते है ।
शहीद दिवस वैसे तो कई दिनों में मनाया जाता हैं। परंतु लोगो के बीच मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय तिथि जो मानी जाती है वह 23 मार्च 1931 को । इस दिन ही शहीद दिवस मनाया जाता है ।
भारत में राष्ट्रीय स्तर पर शहीद दिवस कब मनाया जाता हैं ?
शहीद दिवस कई दिन मनाया जाता हैं,और हर दिन का अपना अलग अलग कारण है जो निम्न हैं-
- 30 जनवरी को गांधी जी की गोडसे ने गोली मार कर हत्या कर दी थी । इसीलिए इस दिन को भी शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं ।
- 23 मार्च 1931 – इस तिथि को भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव को फाँसी दी गयी थी ।
- 19 नवम्बर को रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिन के दिन भी शहीद दिवस मनाया जाता हैं ।
शहीद दिवस क्यों मनाया जाता हैं ? Why We Celebrate Martyrs Day
शहीद दिवस क्यों मनाया जाता हैं ? इसके पीछे का कारण है 23 मार्च 1931 को भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फाँसी की सजा दी गयी थी । इस वजह से ही शहीद दिवस मनाया जाता हैं ।
भगत सिंह ने सांडर्स की गोली मारकर हत्या कर दी और असेम्बली में बम विस्फोट भी किया। जिस कारण इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। और फांसी की सजा सुना दी गयी।
फांसी की सजा 24 मार्च को सुनाई गई थी।
परन्तु उससे एक दिन पहले ही उनको और उनके साथियों को रात में ही फाँसी में चढ़ा दिया गया । और उनके शवो को उनको घर वालो को ना सौप कर सतलज नदी के किनारे जला दिया गया था । तभी से 23 मार्च को हम सभी शहीद दिवस मानते हैं ।
Shahid diwas kab manaya jata hai, shahid diwas date in india, shahid diwas essay in hindi,shahid diwas of india, shahid diwas par speech, shahid diwas photo, shahid diwas chitra,shahid diwas in india, shahid diwas nibandh,shahid diwas mahatma gandhi, shahid diwas bhagat singh,shahid diwas kyu manaya jata hai, shahid diwas par lekh,shahid diwas par jankari hindi me..martyr meaning in hindi hmj
शहीद दिवस कैसे मानते हैं? How We Celebrate Martyrs Day in Hindi
शहीद दिवस पर 30 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति सभी नई दिल्ली में राजघाट में उपस्थित होते है । और सभी महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करते है ।
उसके पश्चात 20 मिनट का मौन रखा जाता हैं । और फिर वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा गीत और भजन गाये जाते है। भारत के अन्य शहीदों के स्मृति के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर एक से अधिक शहीद दिवस मनाए जाते है । राष्ट्रीय स्तर पर इसे सर्वोदय दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई हैं ।
- Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi
- नारी सशक्तिकरण पर निबंध, वाद विवाद, स्लोगन
- पर्यावरण संरक्षण पर निबंध [10 लाइन, 100 शब्द, 500 शब्द]
- 14 सितम्बर हिंदी दिवस पर निबंध
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर निबंध
- मुंशी प्रेमचंद की जीवनी और निबंध
- स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
- ईद उल फितर पर निबंध
- राम नवमी पर निबंध
- शिक्षक का महत्व पर निबंध
- गांधी जयंती पर निबंध
- रक्षाबंधन पर निबंध
तो दोस्तों यह था शहीद दिवस पर निबन्ध, shahid diwas Essay in Hindi, Martyrs Day Essay in Hindi, शहीद दिवस क्यों मनाते हैं ? शहीद दिवस कैसे मनाते हैं?