दोस्तों आप सबके मन में प्रश्न उठता होगा कि What is SEO in Hindi – SEO kya hai …आज हम आपको SEO के बारें में एकदम easy Language में बतायेंगे… जिससे कि हर वो इन्सान जो blogging की field में नया है वो भी इस term को समझ सके…
What is SEO in Hindi – SEO kya hai
Friends, आपने blog बना लिया, पर उसे लोग देख सकें वो आसानी से हजारों सैकड़ों लोगों तक पहुँच सके.. most importantly उसके लिए हमे google के algorithm को समझना होगा..वैसे तो google अपने तौर तरीके बदलता रहता है..यही वजह है कि SEO के बारे में हर कोई पूरे तरीके से नही जान सकता….अगर कोई आपसे कहे कि वो SEO के बारे में सब जानता है… तो वो आपसे झूठ बोल रहा है…because ये पॉसिबल नही..
What is SEO in Hindi – SEO kya hai |
SEO के द्वारा हम अपने blog और articles को optimize करते हैं…जिससे search engine में उसे अच्छी rank मिल सके और वो लोगों तक आसानी से पहुंच सके…
SEO का Full Form
इसका फुल फॉर्म होता है “Search Engine Optimization” इसके नाम से ही सब स्पष्ट हो जाता है कि सर्च इंजन अनुकूलन पर What is SEO in Hindi – SEO kya hai ये सिर्फ full form जानने भर से काम नही चलेगा,हमे इसकी तह तक जाना होगा इसे गहराई से समझना होगा,अगर आप blogging को लेकर serious हैं तो इस post को ध्यान से पढ़िएगा वैसे SEO काफी कठिन चीज़ है पर जब आप इसे एक बार सीख जाते हैं तो आप इससे खेलने लग जाते हैं…
What is SEO in Hindi – SEO kya hai |
जब हम google पर कुछ search करते हैं…तो एक page खुलकर आता है जिसमे ढेरों 5-6 website होती हैं..ये वही website होती हैं,जिन्हें google आपके उस search किये हुए शब्द के लिए best मानता है और google कैसे जानता है कि… ये websites ही best हैं,वो इनके SEO से जानता है….आप जो word search करते हैं..वो word उन websites ने अपना keywords बना रखा होता है…Keywords क्या होते हैं…इनकी रिसर्च कैसे की जाती है, Keywords Density क्या है, Keywords Stuffing किसे कहते हैं.. इन सब terms से आप परिचित होंगे जब आप SEO करेंगे..इन सबको जाने बिना SEO नही किया जा सकता है…
ये भी पढें => कैसे मुझे adsense अप्रूवल मिला
SEO कैसे किया जाता है ये कितने प्रकार का होता है – Types Of SEO in hindi
अपने blog का SEO करने का एक तरीका होता है..लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार ढेरों तरीके बना रखे हैं… पर मुख्य रूप से SEO के 2 प्रकार ही होते हैं और इन्ही दो तरीकों से किया जाता है इन दो प्रकार में भी कई तरीके आ जाते हैं…पहला प्रकार है On Page SEO और दूसरा प्रकार है Off Page SEO और ये दोनों ही तरीके करने होंगे तब जाकर आप उम्मीद कर सकते हैं कि अब कुछ traffic आएगा…
On Page SEO
इसमें जो main चीज़ें आती हैं वो हैं –
- आपकी post का Title
- आपकी post की पहली लाइन
- आपके post की Headings और Subheadings
- keywords Density
- Image and Alt Tag
- Tags
- Meta Description
- focus keywords
- Featured Image
- slug(post का url)
दोस्तों on page seo की ये Basic चीज़ें हैं..अगर आप एक नए blogger हैं ….तो सबसे पहले आपको low competition keywords फाइंड करना होगा… low competition keywords कुछ tools जैसे कि google का keyword planner, Kw finder, keywords everywhere…. और भी कुछ free tools की help से आप find कर सकते हैं…. इस पर विस्तार से मै एक अलग आर्टिकल लिखकर समझा दूंगा…
जब आप 2-4 अच्छे keywords पा जायेंगे…तब आपको एक keyword का use अच्छे तरीके से करना है…उसे आपको हर जगह प्रयोग करना है जो ऊपर बिंदु बताये गये हैं…
Off Page SEO
इसमें आपको अपने article की Backlinks बनानी पड़ेगी..अगर आपको नही पता Backlinks क्या होती है तो इसे भी समझना होगा…आपको आसान भाषा में बताऊं तो ये आपके article की ही लिंक होती है…जिस पर क्लिक करने से आपका article open होता है…
Backlinks भी 2 तरह की होती हैं-
- Do Follow
- No Follow
आपको उन अच्छी websites से Backlink लेना है..जो High DA(डोमेन ऑथोरिटी) और High PR(पेज रैंक) वाली हों….. और जिनका कंटेंट आपके keywords से मैच करता हो….
इसके अलावा आप कुछ terms सुनेंगे… जैसे Blackhat SEO और Whitehat SEO…इस पर भी मै एक article provide कर दूंगा…क्योंकि जानकारी इन सबकी होनी चाहिए…
Final Words
तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी…क्या आपको SEO का बेसिक आइडिया हो गया? अगर ये आपको पसंद आया हो… तो इसे शेयर करना न भूलिए,इससे हमको लिखने का हौसला मिलता है..
Thank You..!!
बहुत ही अच्छी पोस्ट प्रोवाइड की है आपने।
आप कौन सा थीम इस्तेमाल करते हैं plz बताएं।
सन्तोष जी आपका धन्यवाद…. और मैं जो थीम इस्तेमाल कर रहा हूँ, दरअसल ये एक paid theme है, क्योंकि आजकल फ्री थीम SEO के मामले में कुछ कमजोर साबित होती हैं।