संवेग का अर्थ एवं परिभाषा

संवेग का अर्थ एवं परिभाषा– संवेग का अर्थ क्या है, संवेग की परिभाषा, संवेग क्या है मनोविज्ञान के हिसाब से, संवेग emotion के बारे में आज के इस आर्टिकल में जानेंगे।

संवेग का शाब्दिक अर्थ है- वेग से युक्त अर्थात जब व्यक्ति वेगवान होकर कार्य करता है तो उसे संवेग कहते हैं।

संवेग का अर्थ, संवेग की परिभाषा, संवेग (Emotion), Samveg kya hai, संवेग क्या है मनोविज्ञान, संवेग का अर्थ मनोविज्ञान, संवेग btc डीएलएड बीएड में
संवेग का अर्थ, संवेग की परिभाषा, संवेग (Emotion), Samveg kya hai, संवेग क्या है मनोविज्ञान, संवेग का अर्थ मनोविज्ञान, संवेग btc डीएलएड बीएड में

संवेग का अर्थ और संवेग की परिभाषा

सबसे पहले संवेग का अर्थ सही से समझते हैं फिर संवेग की परिभाषा भी जानेंगे।

संवेग (emotion) का अर्थ क्या है?

आंग्ल भाषा मे संवेग को Emotion कहते हैं। ‘Emotion’

शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – ‘E’ तथा ‘Motion’ । ‘E’ का अर्थ है – अंदर से तथा मोशन ‘Motion’ का अर्थ है – गति। इस प्रकार Emotion का अर्थ- आंतरिक भावों को बाहर की ओर गति देना।

संवेग का अर्थ, संवेग की परिभाषा, संवेग (Emotion), Samveg kya hai, संवेग क्या है मनोविज्ञान, संवेग का अर्थ मनोविज्ञान, संवेग btc डीएलएड बीएड में

दूसरे शब्दों में यह कह सकते हैं कि “संवेग आंतरिक भावों का बाह्य प्रदर्शन है“। अन्य अर्थ के संदर्भ में देखा जाए तो Emotion शब्द की उतपत्ति लैटिन भाषा के शब्द “Emoveere” से हुई है। जिसका अर्थ है-‘उत्तेजित होना’। इस प्रकार संवेग व्यक्ति की (मानसिक एवं शारीरिक) उत्तेजित अवस्था है।

संवेग की परिभाषा

विभिन्न मनोवैज्ञानिकों में संवेग की अलग-अलग परिभाषा दी है। जिनमें से कुछ प्रमुख परिभाषाएं इस प्रकार हैं। –

वुडवर्थ के अनुसार संवेग की परिभाषा

“संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है।”

जरसील्ड के अनुसार संवेग की परिभाषा

“किसी भी प्रकार के आवेश आने, भड़क उठने तथा उत्तेजित हो जाने की अवस्था को संवेग कहते हैं।”

रॉस के अनुसार संवेग की परिभाषा

“संवेग चेतना की वह अवस्था है जिसमे रागात्मक तत्व की प्रधानता होती है।”

वैलेंटाइन के अनुसार संवेग की परिभाषा

“जब रागात्मक प्रवृत्ति का वेग बढ़ जाता है तब संवेग उतपन्न होता है।”

उपयोगी लिंक्स-

विकास की दिशा का सिद्धांत

विभिन्न शिक्षाशास्त्रियों के अनुसार वातावरण की परिभाषा

शिक्षण का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएँ, महत्व

संवेगात्मक विकास – अर्थ, परिभाषा, विशेषताएँ

अधिगम का अर्थ एवं परिभाषा

Tags- संवेग का अर्थ, संवेग की परिभाषा, संवेग (Emotion), Samveg kya hai, संवेग क्या है मनोविज्ञान, संवेग का अर्थ मनोविज्ञान, संवेग btc डीएलएड बीएड में
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment