सड़क मरम्मत हेतु प्रार्थना पत्र || road banwane ke liye application in hindi- दोस्तों आप देखते होंगे कि हम जिस देश मे रहते हैं वहाँ की सड़कों का क्या हाल है। ऐसी जर्जर सड़कों का निर्माण कराने हेतु, इन सड़कों की मरम्मत कराने हेतु हमे नगर निगम को एक प्रार्थना पत्र लिखना होता है। जिसमे स्पष्ट रूप से बताना होता है कि आपकी सड़क की हालत कैसी है और आप उसे बनवाना चाहते हैं।
आज के इस आर्टिकल में सड़क के निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र या सड़क मरम्मत हेतु प्रार्थना पत्र हम आपको देंगे। आप इस प्रार्थना पत्र की मदद से, अपने गांव, शहर, मोहल्ले आदि की सड़कों की मरम्मत करवा के उनको चिकना और चलने योग्य बेहतर सड़क बनवा सकते हैं। हम यहाँ सड़क की मरम्मत हेतु कुछ पत्र लिख रहे हैं। आपको जो पसन्द आये आप उसको लिख के नगर निगम में दे सकते हैं।
सड़क की मरम्मत हेतु प्रार्थना पत्र, सड़क की मरम्मत हेतु पत्र, सड़क की मरम्मत हेतु आवेदन पत्र, सड़क निर्माण करवाने हेतु प्रार्थना पत्र, सड़क का निर्माण करवाने के लिए नगर निगम को पत्र, सड़क निर्माण हेतु पत्र कैसे लिखें, सड़के बनवाने के लिए पत्र लिखना है, sadak nirman karvane hetu patra,sadak nirman ke liye application, sadak nirman ke liye anurodh patra,road banwane ke liye application in hindi.
सड़क मरम्मत हेतु प्रार्थना पत्र || सड़क निर्माण के लिए पत्र ||Road banwane ke liye application in hindi
तो आइए और अपना पसन्दीदा प्रार्थना पत्र चुन कर सादे कागज में लिखकर नगर निगम को सौंप दीजिये। आपकी सड़क बेहतर बनेगी।
सड़क मरम्मत हेतु प्रार्थना पत्र – 1
सेवा में,
उपायुक्त
नगर निगम, “आपके शहर का नाम”
विषय- सड़क की मरम्मत हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे मोहल्ले(मोहल्ले का नाम/ एरिया का नाम) की सडकें ठीक ढंग से न बने होने के कारण तेज़ वर्षा होने से टूट जाती हैं। जिससे जगह-जगह जलभराव हो जाता है। भरे हुए गंदे पानी से बीमारियां और गड्ढों से दुर्घटनाएं आये दिन होती रहती हैं। अतः आपसे निवेदन है कि इन जर्जर सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाएं।
धन्यवाद!
भवदीय
आपका नाम
निवासी- आपका निवास
दिनांक- आवेदन पत्र देने की तारीख
सड़क की मरम्मत हेतु प्रार्थना पत्र, सड़क की मरम्मत हेतु पत्र, सड़क की मरम्मत हेतु आवेदन पत्र, सड़क निर्माण करवाने हेतु प्रार्थना पत्र, सड़क का निर्माण करवाने के लिए नगर निगम को पत्र, सड़क निर्माण हेतु पत्र कैसे लिखें, सड़के बनवाने के लिए पत्र लिखना है, sadak nirman karvane hetu patra,sadak nirman ke liye application,sadak nirman ke liye anurodh patra,road banwane ke liye application in hindi.
सड़क निर्माण करवाने के लिए पत्र–2
सेवा में,
उपायुक्त
नगर निगम, आपके मोहल्ले या एरिया का नाम
विषय- सड़क निर्माण करवाने के लिए पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे मोहल्ले में कच्ची, टूटी फूटी सड़कों की वजह से पानी भर जाता है और इससे वाहन चलाने में असुविधा होती है। कभी-कभी चालक अपना नियंत्रण इन गड्ढो की वजह से खो देता है जिससे दुर्घटना हो जाती है। आपसे निवदेन है कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाकर ऐसी स्थिति न उतपन्न होने दें।
धन्यवाद..!
भवदीय
आपका नाम
निवासी- आपके निवास का पता
दिनांक- आवेदन की तारीख