रवीश कुमार की जीवनी|【Best】Ravish kumar biography in hindi|

रवीश कुमार की जीवनी|Ravish kumar biography in hindi: रवीश कुमार साधारण व्यक्त्तिव के आदमी जिसमे अभी हाल ही में पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान तथा समाज की आवाज उठाने के लिए रमन मैग्सेसे अवार्ड 2019 से समान्नित किया गया। आज HMJ आपको रवीश कुमार जीवनी,रवीश कुमार की पुस्तकें, रवीश कुमार के पुरुस्कार, रवीश कुमार की उपलब्धियों आदि की जानकारी प्रदान करेगा

रवीश कुमार की जीवनी
Ravish kumar biography in hindi
जन्म5 Dec1974
जन्म स्थानमोतिहारी, बिहार
राशिधनु
राष्ट्रीयताभारतीय
प्रारम्भिक शिक्षालॉयला हाईस्कूल पटना ,बिहार
महाविद्यालय/
विश्विद्यालय।
देश बन्धु कॉलेज, दिल्ली विश्विद्यालय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन ,नई दिल्ली ,भारत
धर्महिन्दू
जातिब्राह्मण
पत्नीनैना दास गुप्ता, जोकि श्री राम कॉलेज में
इतिहास की शिक्षिका है ।
भाई बृजेश कुमार पांडेय

Ravish kumar biography in hindi: रवीश कुमार की जीवनी

रवीश कुमार जिनका का पूरा नाम रवीश कुमार पांडे है। इनका जन्म मोतिहारी बिहार में हुआ था।एक साधारण व्यक्तित्व के आदमी थे। शुरुआत में जब इन्होंने एनडीटीवी जॉइन किया था तो यह बताते हैं।कि इनको एनडीटीवी एक नासा की तरह लगता था। ऐसा इसलिए था क्योंकि यहां के बड़े-बड़े कैमरे और ट्राइपॉड आदि चीजों को देखकर के चकित रह गए थे।उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बताया कि मुझे एनडीटीवी बाद में एनडीटीवी लगा।और वह लगातार कई वर्षों से इस से जुड़े हुए हैं।

शुरुआत में यह एनडीटीवी में चिट्टियां छाँटने का काम करते थे।उसके बाद इन्हें एनडीटीवी में रिपोर्टिंग करने का मौका मिला । और इनको गुड मॉर्निंग नामक शो मिला। फिर इन्होंने एनडीटीवी प्राइम टाइम नामक शो किया। जो काफी चर्चित शो है।

जिसमें समाज के सभी लोगों की बात को उठाया जाता है।और इनकी “रवीश की रिपोर्ट”भी काफी चर्चा में है।इनकी निडर पत्रकारिता की वजह से इन्हें बहुत सारी धमकियां भी मिलती है।परंतु फिर यह समाज के सभी लोगो की बातों को पत्रकारिता के माध्यम से दिखाते है।

Ravish kumar , ravish kumar ke bare me jankari, ravish kumar related latest news , ravish kumar prime time, NDTV prime time, ravish ki report, ravish kumar ki jivni,रविश कुमार की जीवनी,ravish kumar biography in hindi, ravish kumar raman Magsaysay award

रवीश कुमार की पुस्तकें

इश्क में शहर होना
देखते रहिए
रवीश पंती
द फ्री वॉइस :ऑन डेमोक्रेसी कल्चर एंड द नेशन

रवीश कुमार के पुरस्कार व उपलब्धियां

■रचनात्मक साहित्य व हिंदी पत्रकारिता में इन्हें अति महत्वपूर्ण योगदान के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी 2010 से सम्मानित किया गया था ।

■ 2013 में इन्हें रामनाथ गोयंका एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया।

■2014 मैं रवीश कुमार को हिंदी में सर्वश्रेष्ठ समाचार एंकर के लिए इंडियन न्यूज़ टेलीविजन आवर्ड दिया गया था।

■2016 में द इंडियन एक्सप्रेस में होने 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की भारतीय सूची में सम्मिलित किया गया था।

■ 2017 में इन्हें कुलदीप नायर पुरस्कार पत्रकारिता में अहम योगदान देने के लिए दिया गया था।

■ अगस्त 2019 में पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए रमन मैग्सेसे अवार्ड प्रदान किया गया।

Ravish kumar , ravish kumar ke bare me jankari, ravish kumar related latest news , ravish kumar prime time, NDTV prime time, ravish ki report, ravish kumar ki jivni,रविश कुमार की जीवनी,ravish kumar biography in hindi,Ravish kumar raman Magsaysay award

इसे भी पढ़े

मुंशी प्रेमचंद की जीवनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 thoughts on “रवीश कुमार की जीवनी|【Best】Ravish kumar biography in hindi|”

Leave a Comment