प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana)- यह भारत सरकार की एक पहल है छोटे एवं सीमांत किसानो के लिए जिनका कृषि से मुश्किल से पेट भर पाता है। उन लोगो को हर वर्ष 6000 रूपये उनके खातो में देने का काम केंद्र की सरकार कर रही है यह योजना छोटे किसानो के लिए बहुत अच्छी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
- इस योजना की शुरुआत 1 दिसम्बर 2018 के केन्द्रीय बजट में पियूष गोयल जी द्वारा की गयी।
- इस योजना के तहत लाभान्वित होने वाले किसान वो होंगे जिनके पास 2 हेक्टयेर से कम जमीन होगी खेती करने के लिए यानि के 4.9 एकड़ से कम जमीन किसान के पास होनी आवश्यक है तभी वह इस योजना का लाभ उठा पायेगा।
- जो भी किसान है जिनके पास 2 हेक्टयेर से कम जमीन है हर वर्ष उनके खातो में 6000 रूपये ट्रान्सफर किये जायेंगे जो की इनको तीन किश्तों में हर वर्ष मिलेंगे अर्थात हर 4 महीने में 2000 रूपये उनके खाते में आएंगे।
- इस योजना के अंदर वही किसान आएंगे जिनका एक परिवार हो जिसमे उनकी पत्नी और एक छोटा बच्चा होना जरुरी है।
- जिस भी किसान को इस योजना का लाभ लेना है उनको अपने क्षेत्र से सम्बन्धित अधिकारी जेसे पटवारी/ राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी के पास जाके इस योजना में अपना पंजीकरण करवाना है। नोडल अधिकारी की नियुक्ति उस राज्य की सरकार करती है। जो किसानो को इस योजना से अवगत करता है तथा उनका पंजीकरण उस योजना में करता है।
- इस योजना के पंजीकरण के लिए हर जगह सरकार द्वारा common service center खोला गया है। जहाँ पर किसान जाके अपना नाम योजना में लिखवा सकते है उसके लिए उन्हें थोड़ी फीस देनी पड़ेगी।
- सरकार द्वारा इस योजना का पोर्टल चलाया जा रहा है वहां किसान जाके अपना पंजीकरण खुद कर सकता है।अगर वह थोडा बहुत कंप्यूटर या फिर मोबाइल चलाने का ज्ञान रखता है तो वह यह काम खुद बिना किसी की सहायता से कर सकता है।
- अगर पंजीकरण करते समय को गलती हो जाये तो किसान पोर्टल पर जाके हम उसको बदल सकते है।
- जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते है उनके पास उनका खुद का आधार कार्ड होना जरुरी है।
- किसानो की किश्त उनके बैंक के खातो में digitaly ट्रान्सफर हो जाएगी। जो खाते जन धन योजना के तहत खोले गये थे उनमे इस योजना के पेसे अपने आप ट्रान्सफर हो जायेंगे। इस तरह सरकार की हर एक योजना एक दूसरे से कनेक्टेड है
PMKSNY
कौन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही उठा सकते? कौन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही उठा सकते?
- वह किसान इस योजना का लाभ नही उठा सकते जो आर्थिक रूप से सम्पन्न हो।
- जिस किसान के पास 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन होगी वह इस योजना का लाभ नही उठा पायेगा।
- जो किसान केंद्र या फिर राज्य के किसी लाभ के पद पर हो वह भी इस योजना का लाभ नही उठा पायेगा।
- जिस किसान ने पिछले वित् वर्ष में अपना आयकर भरा हो ऐसे किसान भी इस योजना के योग्य नही है।
PM Kisan Samman Nidhi Form Apply Online Registration – प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि फॉर्म आवेदन 2020
दोस्तों हम आपको बताएंगे कि किसान भाई कैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का स्टेप by स्टेप तरीका हम आपको बताएंगे। आइये जानते हैं कैसे करना है आवेदन।
सबसे पहले तो ऑफिसियल वेबसाइट के पंजीकरण पेज पर जाइये। यह रही वेबसाइट – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण पृष्ठ
अब बढ़ते हैं आगे के स्टेप पर।
आधार नंबर डालकर इमेज में दिखाया जा रहा कोड भरें।और क्लिक हियर to कंटिन्यू में जाएँ।
अगर आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपके सामने कुछ ऐसी स्क्रीन आएगी –
yes पर क्लिक करें फॉर्म ऐसे दिखेगा। –
सारी जानकारी सही से भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
किसान सम्मान निधि योजना शिकायत || खाते में राशि न आने पर क्या करें ?
सबसे पहले अपने लेखपाल यानी कि पटवारी के पास जाएँ और उससे अपनी जमीन का विवरण मांगे। और यदि जमीन नियमानुसार है तो लेखपाल से लिखवाकर ले लें। और जिला कृषि अधिकारी के पास जाएँ। अंतिम फैसला जिला कृषि अधिकारी का होगा।
उम्मीद है कि आप इस लेख के माध्यम से किसान सम्मान निधि योजना के ऑनलाइन आवेदन व् सूची देखने की प्रक्रिया समझ गए होंगे।
किसान Help टोल फ्री नम्बर किसान Help टोल फ्री नम्बर
- 011-23381092
- 91-11-23382401