मिशन प्रेरणा क्या है? और प्रेरणा लक्ष्य कौन-कौन से हैं?

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा में सुधार हेतु और छात्रों को योग्य बनाने हेतु सितंबर 2019 से मिशन प्रेरणा की शुरुआत की गई। जिसको मार्च 2022 तक achieve करना है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि मिशन प्रेरणा (Mission Prerana) क्या है? और प्रेरणा लक्ष्य कौन-कौन से हैं?

मिशन प्रेरणा क्या है? What is Mission Prerana in Hindi

उत्तरप्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने की एक मुहीम है मिशन प्रेरणा। इसमें बेसिक की शिक्षा सुधारने हेतु कुछ लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं। जिन्हें प्रेरणा लक्ष्य के नाम से जाना जाता है।

इन लक्ष्यों की पूर्ति करके सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाना होगा। फिर उसके पश्चात ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक और इसी क्रम में जब समस्त ब्लॉक प्रेरक ब्लॉक घोषित हो जाएं तब जनपद को प्रेरक जनपद घोषित जाएगा। और समस्त 75 जनपद प्रेरक हो जाने पर उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश घोषित किया जाएगा।

प्रेरणा लक्ष्य कौन-कौन से हैं?

प्रेरणा लक्ष्य केवल 2 विषयों भाषा और गणित के लिए ही कक्षानुसार निर्धारित किये गए हैं। जो कि इस प्रकार हैं –

भाषा के लिए प्रेरणा लक्ष्य

कक्षा 1 का भाषा का प्रेरणा लक्ष्य – दी हुई प्रेरणा सूची से छात्र 5 अक्षर पहचान लेते हैं।

कक्षा 2 का भाषा का प्रेरणा लक्ष्य – अनुच्छेद को 20 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लेते हैं।

कक्षा 3 का भाषा का प्रेरणा लक्ष्य – अनुच्छेद को 30 शब्द प्रति मिनट की प्रवाह से पढ़ लेते हैं।

कक्षा 4 का भाषा का प्रेरणा लक्ष्य – छोटे अनुच्छेद को पढ़कर उनसे पूछे जाने वाले 75% प्रश्नों का सही उत्तर देते हैं।

कक्षा 5 का भाषा का प्रेरणा लक्ष्य – बड़े अनुच्छेद को पढ़कर उनसे पूछे जाने वाले 75% प्रश्नों के सही उत्तर देते हैं।

गणित के लिए प्रेरणा लक्ष्य

कक्षा 1 की गणित का प्रेरणा लक्ष्य – दी हुई प्रेरणा सूची में से 5 संख्याएं छात्र पहचान लेते हैं।

कक्षा 2 की गणित का प्रेरणा लक्ष्य – जोड़ और घटाने के (एक अंकीय) के सवालों को 75% सही हल कर लेते हैं।

कक्षा 3 की गणित का प्रेरणा लक्ष्य – जोड़ और घटाने (हासिल वाले) के सवालों को 75% सही हल कर लेते हैं।

कक्षा 4 की गणित का प्रेरणा लक्ष्य – गुणा के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं।

कक्षा 5 की गणित का प्रेरणा लक्ष्य – भाग के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं।

प्रेरणा लक्ष्य कौन-कौन से हैं? मिशन प्रेरणा क्या है? mission prerana kya hai, prerana lakshya kaun kaun se hain, bhasha ka prerna lakshya, ganit ka prerna lakshya
प्रेरणा लक्ष्य कौन कौन से हैं?

ये भी जानें –

• प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका क्या होती है?

• ऑपरेशन कायाकल्प क्या है? इसका क्या उद्देश्य है?

फाइनल वर्ड- मिशन प्रेरणा क्या है? प्रेरणा लक्ष्य कौन कौन से हैं?

उम्मीद है दोस्तों, आपको इसका उत्तर मिल गया होगा कि मिशन प्रेरणा क्या है और प्रेरणा लक्ष्य कौन कौन से हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment