Know About Event Blogging and Earn Online money in Hindi

Know About Event Blogging and Earn Online money in Hindi

दोस्तों आपका HMJ मे स्वागत है, अगर आपको Blogging के बारे मे पता है तो आप term Event Blogging को अच्छे से समझ सकेंगे। आपको आसान भाषा मे बताता हूँ, Blogging का एक तरीका है जिसमे एक Blog होता है चाहे वो Google का blog हो या WordPress का हो या और किसी प्लेटफॉर्म का। आप जहां अपने विचार,अपनी बात कह सकें और internet मे उपलब्ध हर व्यक्ति उस बात को पढ़ सके वो blog ही है।

Event Blogging kya hai

Event Blogging एक विशेष Event के लिए होता है,इसमे कम समय मे अपने blog/website मे traffic लाया जाता है और उससे कमाई की जाती है। इससे लोग लाखों तक की कमाई करते हैं। विशेष Event कुछ भी हो सकता है, जैसे 15 अगस्त, 26 जनवरी, कोई वर्ल्डकप, या कोई त्यौहार या कोई भी ऐसा उत्सव जिसे लाखों की संख्या मे लोग मनाते हों वो सब events ही हैं।
और इन event मे किसी विशेष event के लिए निश्चित अवधि के लिए blog बनाना ही event blogging है ।

ये भी पढें>15 August Independence day 2018 event blog se paise kaise kamaye;Jaaniye sabse aassan Tarika

Kya Event Blogging se Sach mein kamayi hoti hai

हाँ आप इससे सच मे कमाई कर सकते हैं,बस आपके पास एक adsense अकाउंट होना चाहिए,जिससे आप ऐड लगा सकें अपने event blog मे बाकी पैसा अथाह है, एक बार सीख जाओ तो फिर मौज ही मौज है।बस कुछ दिन मेहनत करनी होगी आपको,देखो मेहनत तो हर काम मे लगती है और तभी फल मिलता है।

अगर आपको किसी भी प्रकार की मदद चाहिए तो हम हैं,बस आप msg या comment कर दीजिये आपकी पूरी मदद होगी,यह blog विशेषकर हिन्दी प्रेमियों और उनकी मदद के लिए ही बना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment