अगर आप जानना चाह रहे हैं कि हाइब्रिड सिम स्लॉट क्या होता है? Hybrid Sim Slot Means in Hindi तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं।
हाइब्रिड सिम स्लॉट समझने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि हाइब्रिड क्या है? तो हाइब्रिड का मतलब (Hybrid Means in Hindi) होता है संकर या मिश्र अर्थात 2 वस्तुओं के गुण एक में ही उपलब्ध होना।
अब आइये जानते हैं हाइब्रिड सिम स्लॉट के बारे में। –
हाइब्रिड सिम स्लॉट क्या होता है? Hybrid Sim Slot Means in Hindi
आप लोगों ने मोबाइल फ़ोन ख़रीदते वक़्त जब उसके फीचर्स देखे होंगे तो आपने उसमे ये दो फ्रेज ज़रूर देखे होंगे जैसे – हाइब्रिड सिम स्लॉट या डेडिकेटेड सिम स्लॉट।
जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया कि हाइब्रिड का अर्थ है संकर या मिश्र। अर्थात 2 वस्तुओं के गुण एक मे लेकर आ जाना ही हाइब्रिड कहलाता है।
यही कार्य अब नए आने वाले 4G मोबाइल फोन में किया जा रहा है। उसमें Hybrid Sim Slot प्रयोग किये जा रहे हैं। और बहुत से लोगों को नही पता है कि ये हाइब्रिड सिम स्लॉट क्या होता है? तो मैं आज आपको इसका उत्तर दूंगा कि हाइब्रिड सिम स्लॉट क्या है?
Hybrid Sim Slot क्या होता है? Hybrid Sim Slot Means in Hindi
Hybrid Sim Slot वाले फोन में सिम ट्रे में 2 सिम लगाने के स्लॉट तो होते हैं। पर मेमोरी कार्ड लगाने का अलग से विकल्प नही होता है। जैसे सामान्य डुअल सिम वाले मोबाइल में 2 सिम + मेमोरी कार्ड का ऑप्शन होता है। पर हाइब्रिड सिम स्लॉट वाले मोबाइल में ऐसा बिल्कुल भी नही है।
हाइब्रिड सिम स्लॉट वाले मोबाइल फ़ोन में डुअल सिम तो लगता है परंतु मेमोरी कार्ड का अलग से स्लॉट नही होता है। तो जो भी सिम वाला स्लॉट हाइब्रिड सिम स्लॉट है उसमें आप एक सिम हटाकर मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।
तो हाइब्रिड सिम स्लॉट वाले मोबाइल फ़ोन में कुछ ऐसे सिम या मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं-
- 4G Sim + 4G Sim
- 4G Sim + Memory Card (SD Card)
• हाइब्रिड सिम स्लॉट में 2 सिम और एक मेमोरी कार्ड कैसे चलाएं?
Hybrid Sim Slot क्या होता है? Hybrid Sim Slot Means in Hindi
तो दोस्तों उम्मीद है आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट क्या होता है, या हाइब्रिड सिम स्लॉट क्या है, Hybrid Sim Slot Means in Hindi समझ मे आ गया होगा।