दोस्तों आज हम बात करेंगे उन 5 वेबसाइट के बारे में जहाँ से आप कोडिंग बड़े अच्छे तरीके से सीख सकते हैं स्टेप बाई स्टेप process से।
वैसे तो आजकल बिना कोडिंग सीखे भी वेबसाइट बन जाती है। पर यदि आपको सच मे कोई skill सीखनी है तो आप इन 5 वेबसाइट में से कोई एक चुनिए और सीखना शुरू कर दीजिए।
ये हैं 5 वेबसाइट जहाँ से आप कोडिंग फ्री में सीख सकते हैं
दोस्तों इसमे बताई हर वेबसाइट अपने आप में अच्छी है,मैं किसी एक का प्रचार नही कर रहा हूँ। आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन के सीखना शुरू कर दीजिए।
1- udemy
Udemy के कोर्स काफी फेमस रहते हैं इसमे free और paid दोनों तरह के कोर्स आपको मिल जाएंगे,आपको जो सही लगे उससे सीखिए। मेरे हिसाब से free वाले से ही सीखिए। और भी वेबसाइट हैं उनका सहारा लीजिये। पैसे खर्च करके सीखने की ज़रूरत नही है,बल्कि सीखकर उससे पैसे कमाने की ज़रूरत है।
2- codeacademy
यहाँ से आप Web development का course सीखकर ख़ुद की website बना सकते हैं।
पढ़िए> कैसे बिना प्रोग्रामिंग सीखे इन 4 वेबसाइट की मदद से आप अपना ख़ुद का ऐप बना सकते हैं
3- tutorialspoint
यहाँ से भी आप काफी कुछ सीख सकते हैं आसान नाम है ट्यूटोरियल्स पॉइंट याद रखने में दिक्कत नही होगी।
4- w3schools
यहाँ से भी आप कोडिंग सीख सकते हैं ये प्रोग्रामिंग सीखने वालों की ऑल टाइम फेवरेट साइट रही है।
5- javaTpoint
कोडिंग सीखने की ये भी एक अच्छी वेबसाइट है,लोग तो यहाँ से सीख सीखकर जॉब तक पा गये हैं, विशेषकर आप इससे java language अच्छे से सीख सकते हैं।
दोस्तों तो ये थीं वो वेबसाइट जहाँ से आप कोडिंग सीख सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में…
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, ऐसे ही आर्टिकल पाने के लिए हमारी वेबसाइट को बुक मार्क्स कर लें या फिर हमें ईमेल से सब्सक्राइब कर लें और इस आर्टिकल को share करिये।
Share करने से प्यार बढ़ता है।