फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? How to create a free blog in Hindi?

Free Blog Kaise banaye (फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ?) How to Create a free Blog in Hindi | How to Make a Free Blog in Hindi.

दोस्तों वैसे तो free में Blog बनाने के कई तरीके हैं. पर मै आपको उनमे से सबसे आसान वाला तरीका बताने जा रहा हूँ. ध्यान से मेरे बताये हुए Steps को follow करियेगा और अंत में आप देखेंगे कि आपका खुद का एक blog तैयार हो गया है। तो आइये जानते हैं कि Free में ब्लॉग कैसे बनाते हैं? How to create a free blog in Hindi?

आपको मै  Blogger में blog बनाना बताऊंगा. तो चलिए शुरू करते हैं. और एक बात इसके लिए आपके पास एक gmail id होना अनिवार्य है. तो जिसके पास न हो वो पहले जाकर एक gmail वाली id बना ले. तो उम्मीद है अब आप मेरे बताये हुए steps follow करने जा रहे हैं।

Free में ब्लॉग कैसे बनाते हैं? How to create a free blog in Hindi? Free Blog Kaise Banaye, फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
Free Blog Kaise Banaye? How to create a free blog in Hindi?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये How to create a free blog in Hindi?

STEP 1- [ Create Free Blog ]

Create Free Blog
Create Free Blog

Google या किसी भी Search Engine में Blogger डालकर search करिए या CREATE A FREE BLOG  पर टच करिए और फिर आपके सामने ऐसी  स्क्रीन आएगी फिर आपको CREATE YOUR BLOG पर जाना है।

STEP 2- [Log in With e-Mail id ]

Log in With e-Mail id
Log in With e-Mail id

फिर आपको अपनी email id डालकर login करना है।

Step 3 [Setup Blogger Profile]

अब आपको कुछ ऐसी स्क्रीन दिखेगी जिसमे लिखा होगा – Continue to Blogger तो उस पर click कर दीजिये.

Step 4 [Create New Blog]

CREATE NEW BLOG
CREATE NEW BLOG 

फिर आपको CREATE NEW BLOG  पर click करना है.

Step 5 [Blog Title और Address ]

Blog Title और Address
Blog Title और Address

अब आपको अपने blog का Tile लिखना है..मतलब कि आप अपने blog का जो नाम रखने वाले हैं वो Title के सामने लिख देंगे.जैसे मैंने अपने blog के Title के सामने लिख दिया Wiki Hindi Blog.इसे आप space देकर भी लिख सकते हैं और बिना space दिए हुए भी.. उसका फर्क नही पड़ेगा..बस आप नाम आकर्षक रखियेगा..जिससे लोग पढ़कर और जानने की कोशिश करें.

फिर उसके बाद Address के सामने आपको अपने blog का address डालना है..ये title के नाम पर भी हो सकता है या फिर अलग भी. ये आपकी मर्जी है. मै तो कहूँगा कि जो आप अपने blog का नाम रखिये वही उसका Address भी तो काफी अच्छा रहेगा.जैसे मैंने अपने blog का Address रखा wikihindiblog.blogspot.com.

ऐसे ही आपको भी रखना है और ऐसा नाम चुने जो unique हो.पहले तो बहुत सा आपका Address blogger लेगा ही नही..lक्योंकि अधिकतर नाम के blog कोई न कोई ले लेता है जो हम लेना चाहते हैं..इसलिए कुछ ऐसा सोचियेगा जो पूरे गूगल में मौजूद न हो.फिर जब आप address  डाल देंगे तब आपको अपने blog के लिए एक Theme सेलेक्ट करनी होगी..एक सिंपल सी सेलेक्ट कर लें..फिर Create blog पर click कर दें आपका blog बनकर तैयार हो जाएगा…!!!

तो दोस्तों आपका blog तैयार है..अब आप कुछ भी मेरी तरह लिख सकते हैं…!! 🙂

ये भी पढ़ें- Blog क्या है?Blogger क्या है? Blogging क्या है?

Tags- Free Blog Kaise Banaye? फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? , How to create a blog in hindi, How to make a Blog in Hindi, Free me Blog kaise banate hain?, Blog Kaise Banaye?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment