Flipkart and Amazon Fake Offer Calls से बचें
दोस्तों आजकल हर व्यक्ति के हाथों में क्रेडिट और डेबिट कार्ड आ चुका है। और सब ऑनलाइन शॉपिंग भी करने लगे हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्राइम काफी बढ़ गए हैं। Flipkart and Amazon की तरफ से Fake Offer Calls करते हैं लोग। आइए समझते हैं इसे और दूसरों को भी शेयर करते हैं।
कैसे बनाते हैं Flipkart and Amazon Fake offer calls की रणनीति-
ये लोग अपने नम्बर को true caller जैसे ऐप पर Flipkart और Amazon के नाम से सेव कर देते हैं और फिर इन जानी मानी कंपनियों के नाम से लूटते हैं। इन दिनों ये वारदात काफी बढ़ गयी है।
Flipkart and Amazon fake offer calls में कैसे लोग बनते हैं शिकार-
इसके शिकार नये लोग या ऐसे भोले भाले लोग बन रहे जिन्हें जानकारी कम हैं।
फ्रॉड करने वाले लोग लालची और नौसिखिये लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कई बार इन्हें मुंह की भी खानी पड़ती है। पर अगर 10 Flipkart and Amaozn fake offer calls में से 3-4 अरे बस 2 ही मान लीजिए कि अगर 2 भी तैयार हो गये ऑफर की लालच में पैसे भेजने को तो उनका काम हो गया।
ये काम एक बड़े पैमाने पर होता है। लोगों लो कम धनराशि में बड़े और अच्छे सामान का लालच दिया जाता है जैसे कि लैपटॉप,tv, मोबाइल फोन etc…
बताया जाता है कि आपको बस इतनी धन राशि देनी होगी। जब लोग उतनी धनराशि दे देते हैं फिर ये लोग कॉल करते हैं और टैक्स के नाम पर फिर कुछ हजार रुपये मांगते हैं । फिर लोग दे देते हैं और अंत तक लोग लुटे जा चुके होते हैं।
Flipkart and Amazon fake offer calls से बचने का तरीका-
आज के स्मार्ट फोन के जमाने मे आपको थोड़ा स्मार्ट बनना होगा। कुछ बातों को ध्यान में रखकर इससे बचा जा सकता है-
आप सिर्फ वेबसाइट के अंदर ही पेमेंट करिये।
अगर आपको कार्ड प्रयोग करना नही आता तो घर के किसी जानकार सदस्य का सहारा लीजिये।
ऐसी कॉल आने पर 4-5 दोस्तों से साझा करिये बात।
अगर दिक्कत आ रही तो COD करिये,कोई वैद्य नही बताये कार्ड से PAY करने का।
जानकरी से ही बचाव है, ऐसी खबरों को देखिए,दूसरों के अनुभव से सीखिए, और ऐसी खबरें सबमें साझा करिये,जिससे औरों के साथ ऐसा न हो सके।
उम्मीद है दोस्तों आप ऐसे flipkart and amazon fake offer calls के चक्कर मे नही पड़ेंगे और न किसी को पड़ने देंगे।
पहले जानकरी नही थी तब कोई बात नही,
अब कोई हमसे फ्रॉड करे उसकी औकात नही।