फेसबुक या फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए या फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए, फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके, How to Earn Money From Facebook Page in Hindi नाम का टॉपिक बहुत से लोग सर्च किया करते हैं। दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि फेसबुक या फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

दोस्तों सबसे पहले आपको अपना परिचय देना चाहूंगा मेरा नाम प्रखर है और मैं HMJ यानी कि hindimerijaan.com का Founder हूँ। अपनी इस वेबसाइट से मैं अच्छी खासी इनकम कर लेता हूं।

इसके अलावा मुझे अन्य Source से जैसे कि Facebook, YouTube, Instagram, Linkedin और तरह के Social Media Platform से पैसे कमाने के तरीके पता है। क्योंकि मेरा Interest Blogging में ज्यादा है तो मैं इस पर ही ज्यादा फोकस करता हूं।

पर मेरे बहुत से Friends फेसबुक या यूं कहें Facebook Pages से बहुत अच्छे पैसे कमाते हैं। प्रतिदिन का हजार रुपये से भी ज्यादा बड़ी आसानी से कमा लेते हैं। आप भी कमा सकते हैं।

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके , Earn Money From Facebook in Hindi, फेसबुक से पैसे कैसे कमाये,
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके – Earn Money From Facebook in Hindi

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके मैं आज आपको बताऊंगा अगर आप इस Method को फॉलो कर लेते हैं तो हो सकता है आप भी कुछ Income Generate कर पाए कुछ पैसे कमा पाएं।

फेसबुक या फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके: How to earn Money From Facebook Page in Hindi)

दोस्तों अगर आप फेसबुक पेज से पैसे कमाना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको फेसबुक पेज Create करना आना चाहिए। फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं आप नीचे दी गयी लिंक में जाकर देख सकते हैं।

फेसबुक पेज कैसे बनाएं ? How to Create Facebook Page in Hindi

आइए अब आपको फेसबुक पेज से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताते हैं :

Facebook Instant Articles के जरिए

जैसे गूगल का AMP होता है , AMP का मतलब होता है Accelerated Mobile Pages वैसे ही Instant Articles फेसबुक का AMP है।

इसका मतलब यह है कि कोई भी वेबसाइट में अगर इंस्टेंट आर्टिकल नहीं है या उसमें इंस्टेंट आर्टिकल approved नहीं है।

तो उस वेबसाइट या उसकी किसी पोस्ट का एड्रेस फेसबुक में बहुत ही धीमी गति से खुलेगा।

जबकि यदि उसने Instant Article Approved है तो Post बहुत ही Speed से यानी कि तेज गति से खुलेगा।

Instant Article अप्रूव हो जाने के बाद इसमें फेसबुक की ऐड लगाकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

Instant Articles Approve करवाने के लिए आपके पास वेबसाइट भी होनी चाहिए। जिसके आर्टिकल फेसबुक पेज में दिखेंगे।

ये एक इंस्टेंट आर्टिकल का उदाहरण देखिये:

Earn Money From Facebook in Hindi
Facebook Instant Articles का उदहारण

Sponsored Ads या content से

आप स्पॉन्सर्ड ऐड या स्पॉन्सर्ड कंटेंट के जरिए भी फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज को काफी बड़ा करना होगा।

मतलब कि फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा करनी होगी उसके Likes बहुत ज्यादा करने होंगे ।जिससे आपकी पोस्ट जो कि फेसबुक में रहेगी उसकी Reach काफी ज्यादा होगी।

बड़े फेसबुक पेज इस तरीके से काफी पैसे कमाते हैं। जब आपके फेसबुक पेज के likes काफी ज्यादा हो जाएंगे तो लोग आपके फेसबुक पेज में मैसेज करके आपसे ads लगवाना चाहेंगे।

Facebook Likes Sell करके

आप दूसरे छोटे Facebook Page Admins को फेसबुक लाइक सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

जैसे 1000 likes का रेट 800 ₹ या 500 लाइक्स का दाम 400 रुपये। ऐसे करके आप उनका पेज अपने पेज में प्रोमोट करके उन्हें लाइक्स दिलवाकर उनसे पैसे ले सकते हैं।

खुद के प्रोडक्ट या कोर्स बेचकर

आप फेसबुक पेज में खुद के प्रोडक्ट्स या course बेचकर उससे अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। जैसे: ईबुक या फिर आपका कोई वीडियो कोर्स या फिर आपकी कोई सर्विस आदि

वीडियो कंटेंट के जरिए

आप फेसबुक पेज में कोई भी अच्छा सा वीडियो कंटेंट या meme वीडियो बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। बस देरी है एक बार उसके वायरल होने की।

यदि वह एक बार वायरल हो जाता है तो उस में आने वाली Ads के जरिए अब उससे पैसे कमा सकते हो।

फेसबुक या फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके

फाइनल वर्ड:

यहां फेसबुक या फेसबुक पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताए गए हैं ,सब तरीके जेनुइन है। और लोग इनसे पैसे कमाते भी हैं।

अब आपको डिसाइड करना है कि आप अपना फेसबुक पेज किस टॉपिक पर बनाते हैं। और उस Facebook Page को वायरल कैसे करते हैं उस पर लाइक कैसे लाते हैं।

अगर आपको फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके पसंद आए हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और जल्द से जल्द अपना फेसबुक पेज बनाकर और कंटेंट डालना शुरू करें। उम्मीद है आप आप किसी से नहीं पूछेंगे कि फेसबुक या फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money From Facebook in Hindi).

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment