धमनी और शिरा में अंतर | Difference Between Artery and Vein

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको धमनी और शिरा में अंतर बताएंगे। विज्ञान विषय में यह एक महत्वपूर्ण टॉपिक है।

धमनी और शिरा में अंतर समझने से पहले हमें धमनी और शिरा के कार्य व परिभाषा को जानना होगा।

धमनी और शिरा में अंतर, कार्य व परिभाषा

हम आपको बताएंगे कि धमनी क्या है, शिरा क्या है व इनके कार्य क्या होते हैं।

धमनी किसे कहते हैं?

धमनी रक्त नलिका होती हैं। धमनी में शुद्ध रक्त बहता है। ये शुद्ध रक्त को हृदय से ले जाकर विभिन्न अंगों तक पहुंचाती हैं। धमनी में जो रक्त बहता है उसमें ऑक्सीजन अधिक मात्रा में होती है।

पल्मोनरी धमनी किसे कहते हैं?

पल्मोनरी धमनी एक ऐसी धमनी है जिसमें अशुद्ध रक्त बहता है। यह दाएं निलय से फेफड़े तक रक्त पहुंचाने का कार्य करती है।

शिरा किसे कहते हैं?

शिरा ऐसी रूधिर वाहिनियां होती हैं जिनमे अशुद्ध रक्त प्रवाहित होता है। अशुद्ध रक्त के कारण इनमें ऑक्सीजन की मात्रा कम व कॉर्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा अधिक होती है।

पल्मोनरी शिरा किसे कहते हैं?

केवल पल्मोनरी शिरा ही ऐसी है जिसमें शुद्ध रक्त बहता है। ये फेफड़े से रक्त लेकर बाएं आलिंद तक पहुंचाती हैं।

धमनी और शिरा के कार्य

धमनी और शिरा दोनों में ही रक्त प्रवाहित होता है। पर धमनी का मुख्य कार्य है हृदय से शुद्ध रक्त ले जाकर शरीर के विभिन्न अंगों में पहुंचाना जबकि शिराओं का मुख्य कार्य है शरीर के अंगों से अशुद्ध रक्त हृदय तक लाना।

धमनी और शिरा में अंतर | Difference between Artery and veins

धमनी और शिरा में अंतर, Dhamni aur shira mein antar
धमनी और शिरा में अंतर

अब आइये जानते हैं धमनी और शिरा में अंतर

धमनीशिरा
धमनियों में रक्त हृदय से अंगों की ओर जाता हैशिराओं में रक्त अंगों से हृदय की ओर जाता है
धमनियों में ऑक्सीकृत रक्त होने के कारण लाल दिखाई देती हैशिराओ के रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति के कारण नीली दिखाई देती है
धमनियों में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैशिराओं में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है
धमनियों में भित्तियां मोटी और लचीली होती हैंशिराओं में भित्तियां कम मोटी अर्थात पतली तथा कम लचीली होती हैं
हृदय की धड़कन गति के कारण धमनियों में रक्त का प्रवाह अधिक तीव्र गति से होता हैशिराओं में रक्त का प्रवाह एक समान गति से होता है
धमनियों में अंदर की गुहा सकरी होती हैशिराओं में अंदर की गुहा चौड़ी होती है
धमनिया त्वचा से दूर अंदर की ओर स्थित होते हैंशिराएं त्वचा के निकट बाहर की ओर स्थित होती हैं
पल्मोनरी धमनी में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैपल्मोनरी शिरा में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है
धमनी में कपाट नहीं पाए जाते हैं तथा इनकी आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता हैं।शिराओं में कपाट पाए जाते हैं तथा इनके आयतन में परिवर्तन होता है।
धमनी व शिरा में अंतर हिंदी में

आशा करता हूँ दोस्तों कि आप धमनी और शिरा में अंतर समझ गए होंगे। आपको इन अंतर को याद करने की ज़रूरत नही। बस 2 से 3 बार पढ़ लेने पर यह स्वतः ही आपके दिमाग में बस जाएगा।

धमनी और शिरा में अंतर से जुड़े Faq

धमनी में कौन सा रक्त बहता है?

धमनी में शुद्ध रक्त बहता है। इसको आप धांसू ट्रिक से याद कर सकते हैं। धांसू में ध इंगित करता है धमनी और सू इंगित करता है शुद्ध।

पल्मोनरी धमनी में कौन सा रक्त बहता है?

अशुद्ध

शिराओं में कैसा रक्त बहता है?

अशुद्ध

पल्मोनरी शिरा में कैसा रक्त बहता है?

शुद्ध

धमनी और शिरा में मुख्य अंतर क्या है?

धमनी और शिरा में मुख्य अंतर यही है कि धमनी में शुद्ध रक्त बहता है और शिराओं में अशुद्ध।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment