ध्वनि के गुण इस प्रकार हैं-
1- मात्रा
सार्थक ध्वनि के उच्चारण में जो समय का परिणाम लगता है उसी को मात्रा ध्वनि कहते हैं।सबसे कम समय में उच्चारित ध्वनि की एक मात्रा हो,उसे ह्रस्व कहते हैं।
2-सुर
व्यक्ति के भाव के अनुसार उतार-चढ़ाव में बोलने को सुर कहते हैं।
3-बलाघात
किसी शब्द के उच्चारण में दूसरे अक्षर पर बल पड़ता है।
4- विराम
बोलते समय इजि ध्वनि के बाद दूसरी ध्वनि का उच्चारण आने पर थोड़ा रुकना होता है,ये अल्पतम रुकना ही विराम कहलाता है।
ये भी पढ़ें=>