दोस्तो आपका हमारी साइट हिंदी मेरी जान में बहुत-बहुत स्वागत है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने मोबाइल में किसी का भी कांटेक्ट नंबर परमानेंट सेव करें और डिवाइस खोने पर या कांटेक्ट सारे डिलीट हो जाने पर कैसे उन्हें वापस पाएं।
यदि आपका फोन कहीं खो गया है या उसकी बैटरी खत्म हो गई है। और आपको अपने किसी कांटेक्ट का पता चाहिए या मोबाइल नंबर चाहिए तो उसे आप पा सकते हैं। कैसे पा सकते हैं मैं बताऊंगा।
मैं आपको एकदम आसान तरीका बताऊंगा आप को बहुत बड़ा रॉकेट साइंस नहीं पढ़ना है। जो जो step मैं आपको बताने जा रहा हूं बस आप उतना अपने मोबाइल में करके रख लीजिए। आपका मोबाइल खो जाए, रिसेट हो जाए या फिर बैटरी खत्म हो जाए, तो आप उसके नंबर किसी के मोबाइल से निकाल कर अपने सारे कांटेक्ट पा सकते हैं। कोई दिक्कत नहीं होगी।
डिलीट हो गए कांटेक्ट नंबर वापस कैसे पाएं? | HOW TO Recover lost contact Numbers in Hindi
जैसे आप जब नया मोबाइल लेते हैं तो उसमें आपको अपनी ईमेल आईडी रजिस्टर करनी पड़ती है। प्ले स्टोर चलाने के लिए या कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए ईमेल आईडी की जरूरत होती है, वैसे ही आपको अपने कांटेक्ट में सेव करने की जगह वहां पर फोन लिखा होता है। तो फोन को हटाकर आप को गूगल कर लेना है। कैसे करना है मैं आपको स्क्रीनशॉट दे रहा हूं आप समझिए और फिर मैं आपको आगे बताता हूं।
सबसे पहले आपको अपने डायल पैड पर जाना है उसके बाद जिसका नंबर सेव करना है उसको डालना है और क्रिएट न्यू कांटेक्ट में जाना है।
अब आपको स्टोरेज लोकेशन को फोन या एसडी कार्ड से बदलकर गूगल कर देना है, गूगल की ईमेल डाल देना है उसमें।
ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आपको स्टोरेज लोकेशन में फोन दिख रहा है इसको बदलकर गूगल या गूगल की ईमेल डाल देना है।
अब आप जो भी कांटेक्ट सेव करेंगे आपकी ईमेल आईडी में वह अपने आप सेव हो जाएगा।
अब आप अपनी इस ईमेल आईडी का प्रयोग करके सारे के सारे कांटेक्ट कहीं से भी पा सकते हैं।
जैसे आपके मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई पर आपको कोई अर्जेंट कॉन्टेक्ट चाहिए। तो आप अपने मित्र का फोन लीजिए और उसके गूगल में जाकर माय अकाउंट डॉट Google.com खोलिए और उसमें अपनी ईमेल आईडी डालिए आपको अपने सारे कांटेक्ट उसमें मिल जाएंगे।
या फिर आपने अपना मोबाइल फोन बदला या आपका फोन रिसेट हो गया, तो आप जैसे ही अपनी वही ईमेल आईडी डालेंगे ।आपके सारे कांटेक्ट आपको फिर से मिल जाएंगे।
तो दोस्तों यह था एक तरीका जिसके जरिए आप अपने कांटेक्ट को परमानेंट सेव कर सकते हैं । और उसको जीवन भर सुरक्षित रख सकते हैं, क्या पता कब किस कांटेक्ट की जरूरत पड़ जाए।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप शेयर करें। और कमेंट भी करें, लाइक करें। और अगर आपको पसंद नहीं आया है तो कमेंट करके बताएं क्यों नहीं पसंद आया? हम लोग कुछ और ऐड करेंगे इसमें कुछ नया लिखेंगे। आप बताएं आपको क्या चाहिए हम वही लिखेंगे।