दोस्तों मैं आज आपको बताऊंगा कि फेसबुक पेज कैसे बनाये ? या फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं ?(How to Create Facebook Page in Hindi). फेसबुक केवल फोटो या स्टेटस अपलोड करने तक ही सीमित नहीं है।
अगर आपके पास कोई वेबसाइट है या आपके पास कोई बिजनेस है। तो वह आप उसका प्रमोशन फेसबुक के जरिए कर सकते हैं।
वेबसाइट या बिजनेस का प्रमोशन निजी प्रोफाइल में करने से बेहतर होता है कि आप एक फेसबुक पेज क्रिएट कर दें। यानी कि फेसबुक पेज बना ले। और उस पर अपनी वेबसाइट या बिजनेस का प्रमोशन करें।
इसके अलावा भी फेसबुक पेज बनाने के कई फायदे हैं। जो मैं आपको आगे बताऊंगा। इसके लिए आप पूरी पोस्ट पढ़ें। और सबसे पहले फेसबुक पेज बनाना सीखे।
तो आइए सीखे फेसबुक पेज कैसे बनाएं फेसबुक पर कैसे बनाते हैं हाउ टू क्रिएट फेसबुक पेज इन हिंदी?
फेसबुक पेज कैसे बनाये ? How to Create Facebook Page in Hindi
नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप Method का यूज करके आप फेसबुक पेज यह फेसबुक फैन पेज बना सकते हो
Step 1: फेसबुक लाग इन करें
सबसे पहले आपको फेसबुक लॉगइन करना होगा। यदि आपका फेसबुक अकाउंट नहीं है तो आपको साइन अप करना होगा।
Step 2: Pages में जाइये
आपको प्रोफाइल में जगह Pages लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उसमें क्लिक करना है।
Step 3: Create Page में जाइए (फेसबुक पेज कैसे बनाये)
अब आपको Create पेज ऑप्शन में जाना है।
Step 4: Page info भरिये
अब आपको पेज की info जैसे कि पेज का नाम, पेज का एड्रेस, अपनी वेबसाइट का एड्रेस, पेज की कैटेगरी, सब कैटेगरी आदि फिल करना है।
Step 5: प्रोफाइल फोटो व कवर फोटो लगाइए
आपको अच्छी सी प्रोफाइल फोटो व कवर फोटो लगा देनी है ।
Step 5- Publish Your Post
अब आगे बढ़ने पर आपका पेज तैयार मिलेगा अपनी पहली पोस्ट उस पर डाल सकते हैं।
तो दोस्तों यह तो फेसबुक पेज बनाने का तरीका (Facebook Page Kaise Banaye, How to Create Facebook Page in Hindi). आइए जान लेते हैं फेसबुक पेज के क्या-क्या फायदे होते हैं।
फेसबुक पेज के फायदे
- इसे आप खुद को पॉपुलर कर सकते हैं।
- आप इसमें एंटरटेनमेंट, Love यदि किसी की कैटेगरी से जुड़ी पोस्ट कर सकते हैं।
- यदि आपका कोई बिजनेस है तो आप को प्रमोट कर सकते हैं।
- यदि आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप उसको फेसबुक से जोड़कर प्रमोट कर सकते हैं और वेबसाइट पर ट्रैफिक ले जा सकते हैं।
- फेसबुक पेज में ढेर सारे लाइफ हो जाने पर आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं
ये भी पढ़ें: फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके
फेसबुक पेज कैसे बनाये? फेसबुक पेज बनाने का तरीका : How to Create Facebook Page in Hindi
Final Word: दोस्तों ये था फेसबुक पेज बनाने का तरीका। उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा कि फेसबुक पेज कैसे बनाये (How to create Facebook page in hindi). अगर आपको समझ में आ गया है तो अपने दोस्तों से भी शेयर करिये।