Breathe: Into the Shadows Web series Review in Hindi

Breathe: Into The Shadows Web series Review in Hindi- Breathe वेब सीरीज लोगों द्वारा काफी सराही गयी थी। पर येे वेेब सीरीज उस से हटकर है।

बहुत से लोगों को अपना समय बर्बाद करना पसंद नही है। इसलिए उनके लिए रिव्यू (समीक्षा) बहुत आवश्यक हो जाता है। तो आखिर क्यों ये ब्रीद: इनटू द शैडोज web series देखना चाहिए या क्यों नही।

Breathe: Into the Shadows Web series Review in Hindi
Breathe Into the shadows Review in Hindi

Breathe: Into the Shadows वेब सीरीज की समीक्षा

सीरीज शुरू होती है एक बच्ची के किडनैप होने से जो मेडिकल की तैयारी कर रही होती है। इसमें अभिषेक बच्चन हैं साइकाइट्रिस्ट बने हुए हैं। इनकी बच्ची सिया भी किडनैप हो जाती है। जिसका महीनों पता नही चलता और लगभग 3-4 महीने बाद कुछ पता लगता है।

पूरी स्टोरी बताना आपके सस्पेंस को खत्म कर देगा। अगर आप सस्पेंस थ्रिलर मूवी या वेब सीरीज पसन्द है तो आप इसे ज़रूर देखिये।

सीरीज आपको बांधे रखती है। कहीं पर भी ये आपको बोरिंग नही लगेगी। हो सकता है कि आप एक बार में ही इसको देख डालें।

कबीर सावंत और मेघना जैसे किरदारों का नाम तो आपने सुन रखा होगा ये किरदार इसमे भी है। कैसे केस सॉल्व होता है ये देखना काफी दिलचस्प लगेगा।

हाल ही में ये वेब सीरीज अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई है। जिसे कुछ लोग illegal रूप से टेलीग्राम आदि जगहों से भी देख रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment