बोर्ड टॉपर कैसे बने? How to Become a Board Topper in Hindi [Best 5 Tips]

बोर्ड टॉपर कैसे बने ? बोर्ड एग्जाम में टॉप कैसे करें? 10th में टॉप कैसे करें? 12th में टॉप कैसे करें ? इस प्रकार के प्रश्न अक्सर बोर्ड स्टूडेंट्स के दिमाग मे आते रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे बोर्ड टॉपर कैसे बने? बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करें?

बोर्ड परीक्षा में टॉप करना हर परीक्षार्थी का सपना होता है। और वह कम समय मे बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के लिए टिप्स भी खोजता है। वह जानना चाहता है कि टॉपर कैसे पढ़ते हैं? टॉपर कैसे बोर्ड की तैयारी करते हैं?

सबसे पहले तो आपको ख़ुद में Trust करना सीखना होगा। कि अगर कोई टॉप कर सकता है तो आप भी बोर्ड एग्जाम में टॉप कर सकते हैं। बोर्ड टॉपर बन सकते हैं।

बोर्ड टॉपर कैसे बने, CBSE Board me top kaise kare, up board me top kaise kare, 10th me top kaise kare, 12th me top kaise kare,
बोर्ड टॉपर कैसे बने? How to become Board Topper

बोर्ड टॉपर कैसे बने? 10th या 12th में टॉप कैसे करें?

हम आपको यहाँ कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप भी बोर्ड टॉपर बन सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में टॉप कर सकते हैं। 10th या 12th की तैयारी कर सकते है। तो बिना कुछ देर किए आते हैं बोर्ड एग्जाम टॉप करने की टिप्स पर।

इफेक्टिव स्टडी करें, दिनभर मत पढ़ें

जी आपने बिल्कुल सही पढ़ा। बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए टॉपर और विशेषज्ञ यही रणनीति बताते हैं। दिनभर कोई इंसान पढ़ नही सकता। हां दिखावा कर सकता है। तो दिनभर ज़्यादा पढ़ने की बजाय कम समय मे इफेक्टिव स्टडी करें। ये आपको बोर्ड परीक्षा टॉप करवाने में मदद करेगा।

सेल्फ मेड नोट्स से तैयारी करें

अगर आपको 12th में टॉप करना है या 10th में टॉप करना है तो आप दूसरे के नोट्स या बाजारों में बिकने वाले प्रश्न बैंक या सीरीज पर निर्भर नही रह सकते। इनसे बस 70-75% तक अंक ही हासिल किए जा सकते हैं, टॉप नही किया जा सकता है। अगर आपको बोर्ड एग्जाम में वाकई में टॉप करना है , बोर्ड टॉपर बनना है तो आपको ख़ुद के नोट्स बनाने होंगे। सेल्फ मेड नोट्स से बेस्ट कुछ नही होता है। ख़ुद के बनाये नोट्स से पढ़िये। यकीन मानिए आपसे बेहतर अंक किसी के नही आएंगे। क्योंकि ख़ुद की बनाई हुई नोट्स से पढ़ा हुआ ज़्यादा देर तक स्थायी बना रहता है।

कोशिश करें रेगुलर क्लास जाएं और एक्टिव रहें

यह कार्य तो परीक्षा आने पर नही किया जा सकता है। इसके लिए कक्षा में शुरुआत से ही आपको अनुशासित होकर जाना पड़ेगा। जी रेगुलर क्लास जाना बोर्ड टॉप करने में अहम भूमिका निभाता है। अगर हर कोई घर बैठे ही टॉप कर लेता तो इन स्कूलों की ज़रूरत ही क्यों पड़ती। इसलिए रेगुलर स्कूल जाने से आप काफी कुछ सीखते हैं। बहुत सी व्यवहारिक बातें जो आपको पढ़ाई को मजबूत बनाती हैं, वो आप स्कूल में ही सीख पाते हैं। और मज़े की बात ये है कि बहुत से कठिन टॉपिक्स जो ख़ुद से समझने में घण्टों लग सकता है वो आप स्कूल में चुटकियों में समझ सकते हैं।

हर सब्जेक्ट का बेस ज़रूर क्लियर कर लें

कोई भी विषय या टॉपिक डीपली पढ़ने से पहले आपको एक बार उसका बेस क्लियर कर लेना चाहिए। बेस क्लियर होने के बाद आप कोई भी टॉपिक पढ़ेंगे तो वो जल्दी तैयार होगा।

क्योंकि अगर नींव मजबूत होती है तो घर भी मजबूत बनता है वरना ढह जाता है कम समय मे। इसलिए बेस क्लियर करना ज़रूरी है। जैसे गणित विषय मे आपको 20 तक पहाड़ा और जोड़, घटाना, गुणा, भाग जैसे संक्रियाएँ अच्छे से आना चाहिए

पिछले 5 सालों के पेपर ज़रूर सॉल्व करें

लोग पिछले साल के पेपर सॉल्व तो करते हैं पर एक दो पेपर सॉल्व करके थक जाते हैं। आपको unsolved पूरा सॉल्व करना है। अगर आप 10 year के previous board papers solve कर लें तो और भी अच्छा है। पर कम से कम 5 सालों के पुराने बोर्ड पेपर्स को ज़रूर सॉल्व करें।

फाइनल वर्ड:

यहाँ दी गयी इन 5 टिप्स को अपनाकर आप भी बोर्ड exam में टॉप कर सकते हैं। इसको पढ़ने के बाद आपके मन की ये शंका तो दूर ही हो गयी होगी कि बोर्ड टॉपर कैसे बने? बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करें ? 10th टॉप कैसे करें, 12th टॉप कैसे करें या फिर 10th की तैयारी कैसे करें? 12th की तैयारी कैसे करें? अपने दोस्तों से भी ये टिप्स शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment