ख़ुद का ब्लॉग कैसे बनाये? वेबसाइट कैसे बनाये? [Complete Guide]

क्या आप ब्लॉग बनाना सीखना चाहते हैं? आपके मन मे प्रश्न है कि ख़ुद का ब्लॉग कैसे बनाये या वेबसाइट कैसे बनाये।(How to Create a Blog in Hindi, How to make a Blog in Hindi) और अगर आप ब्लॉग बनाना सीखना चाहते हैं तो आप सही जगह आये है।

ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। लेकिन यह तभी आसान है जब आप Blog बनाने में वाकई में रुचि रखते हो।

वेबसाइट और ब्लॉग में थोड़ा सा अंतर होता है। वेबसाइट एक पेज की भी हो सकती है।

वेबसाइट से मतलब है कि आपका कोई भी Domain ऑनलाइन होना जो आपके ब्रांड को बताता हो। जबकि ब्लॉग जो होता है। वो Web+ Log से बना है। ब्लॉग में आर्टिकल्स लिखे जाते हैं। इन्फॉर्मेशन दी जाती है।

blog kaise banaye, ब्लॉग कैसे बनाये, Make a blog in hindi, create a blog in hindi
Blog Kaise Banaye? How to Create a blog in Hindi

ख़ुद का ब्लॉग कैसे बनाये? How to Create a Blog in Hindi

प्रश्न यह है कि ब्लॉग कैसे बनाएं Blog Kaise Banaye? How to Create a Blog in Hindi?  ब्लॉग बनाना सीखने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि Blog या खुद की वेबसाइट 2 तरीके से बनाई जा सकती है।

पहला तरीका है फ्री ब्लॉग या वेबसाइट बनाना; दूसरा है कुछ पैसे लगाकर ब्लॉग या वेबसाइट बनाना। तो आप यहां पर दोनों ही तरीके से परिचित हो सकेंगे। 

जो तरीका सही लगे आप उसके अनुसार आगे बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Blog क्या होता है? Blogger क्या है? Blogging क्या है?

अब यह जानते हैं कि फ्री ब्लॉग क्या होता है ? किन-किन माध्यमों से बनाया जा सकता है?

हम आपको कुछ वेबसाइट की लिस्ट दे रहे हैं। जहां से आप फ्री ब्लॉग बना सकते हो।

वैसे तो ढेरों वेबसाइट हैं पर हम आपको Top 5 वेबसाइट की लिस्ट दे रहे हैं जहां से आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।

  1. wordpress.com
  2. blogger.com
  3. weebly.com
  4. tumblr.com
  5. wix.com

Free Blog बनाने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि Free Blog में आपका Domain name, Subdomain का कार्य करता है। 

जैसे हमारा जो Free Blog WordPress.com पर है उसका नाम hindimerijaan.wordpress.com है। जबकि हमारे custom Domain जो कि हमने पैसों से खरीदा है। और हर साल जिसके पैसे देने होते हैं उसका नाम है hindimerijaan.com. 

अतः आपको पता लग गया होगा कि Free Blog हम जिस वेबसाइट में बनाएंगे उसमे उसका नाम भी साथ मे आएगा। जबकि पैसे से Domain Name खरीदने में ऐसा नही है।

Blogger में Free Blog कैसे बनाते हैं? [Step By Step Guide]

ये भी पढ़ें-

Domain name कैसे खरीदें? कहाँ से खरीदें?

Hosting क्या होती है? होस्टिंग कहाँ से खरीदें?

WordPress Website का Setup कैसे करें?

Blogger Blog में खुद का Domain कैसे लगाएं?

Micro Niche Blog क्या है? Micro Niche Site से पैसे कैसे कमाये?

SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखें? ( आर्टिकल को गूगल में रैंक करवाने के लिए उसका SEO Friendly होना ज़रूरी है। यहाँ से सीखिए कैसे एक SEO Friendly article लिखा जाता है। )

What is SEO in Hindi ? [ Top 10 SEO Tips in hindi जिसे जानकर आप ब्लॉगिंग में सफल हो सकते हैं। ]

Top 10 Best WordPress Themes के बारे में जानिए जो प्रोफेशनल ब्लॉगर यूज़ करते हैं।

Top 10 Blogger Themes के बारे में जानिए अगर आप Blogger की Free Hosting प्रयोग कर रहे हैं तो।

अगर आपको ब्लॉग कैसे बनाये Blog Kaise Banaye ( How To create a Blog in Hindi / How to make a blog in Hindi) से जड़ी यह जानकारी पसन्द आयी हो तो शेयर जरूर करें। हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment