आपका हमारे Blog HMJ में बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों एक अच्छी Hosting बहुत ज़रूरी है। हर pro blogger के पास अच्छी Web Hosting होती है।
पर प्रश्न यह है कि अपने blog के लिए अच्छी Hosting कहाँ से खरीदें। Internet में तो ढेर सारी website available हैं जो Hosting Sell कर रही हैं। तो हम कहाँ से अच्छी Hosting Buy करें?
मैं पहले आपको बता दूं कि ये Hosting भी कई प्रकार की होती है। पर हिंदी ब्लॉग के लिए या फिर यदि आप Newbie हैं। तो Shared Hosting Best रहेगी।
Shared Hosting में होता क्या है कि hosting Provider एक server से कई Website को hosting देता है।
इस प्रकार की होस्टिंग में कुछ Limitations भी होती हैं।
अब प्रश्न उठता है कि अच्छी Shared Web Hosting कहाँ से खरीदा जाए?
तो हम आपको यहां Top Shared Hosting Providers बता रहे हैं आप यहाँ से Hosting खरीद सकते हैं। ( हम एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल कर रहे हैं। )
Top 4 Best Shared Hosting Providers जहां से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं
1- Bluehost Shared Hosting
जब भी होस्टिंग की बात हो और bluehost का नाम न आये ऐसा Possible ही नही है। Bluehost Hosting की दुनिया और Blogging की दुनिया का जाना माना नाम है।
इस होस्टिंग की ख़ास बातें हैं कि-
- यह पहले जितना महंगी नही है।
- यह विश्वसनीय है।
- Uptime रहता है हमेशा इसमे।
- अधिकतर प्रोफेशनल ब्लॉगर की पसंदीदा है।
- हर्ष अग्रवाल जैसे कई pro blogger आज भी इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। (जैसा कि सर के ब्लॉग से पता चला मुझे)
आप इसकी वेबसाइट में जाकर price check कर सकते हैं। इसको खरीदते वक्त बस एक बात ध्यान रखिएगा कि जब आप इसे 3 साल के लिए एक साथ लेंगे तो ही बहुत सस्ती पड़ेगी। अन्यथा महंगी।
2- A 2 Hosting Shared Plan
यह होस्टिंग भी आजकल काफी प्रचलन में है। और विश्वसनीय है। इसका भी uptime 99.99% रहता है। यह होस्टिंग आपके लिए बेस्ट है यदि आप serious Blogger हैं और ब्लॉगिंग की दुनिया मे आगे बढ़ना चाहते हैं। तो आप A 2 hosting का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कई सारे प्लान हैं। पर आप shared hosting वाला प्लान जो आपके बजट का हो। वो वाला ले सकते हैं।
A 2 Hosting का shared hosting का 2nd प्लान अच्छा है। अगर आप कुछ पैसे खर्च करना चाह रहे होस्टिंग में। तो इससे अच्छा विकल्प नही है।
3- Site Ground Hosting का Shared Plan Swift Plan
Shared Hosting खरीदने में यह भी एक अच्छा विकल्प है। इसका Swift प्लान बेहतरीन है। यदि आप चाहें तो इससे भी होस्टिंग खरीद सकते हैं।
Site Ground की होस्टिंग सुविधा अच्छी है। बस ये स्टोरेज लिमिटेड देती है। और बता के देती हैं। जबकि अन्य होस्टिंग अनलिमिटेड लिखकर भी लिमिटेड देती हैं।
4- Namecheap Shared Hosting
अगर आप अक्टूबर या नवम्बर माह में यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। तो ब्लैक फ्राइडे namcheap sale सर्च करिये और सबसे सस्ती shared hosting buy कर लीजिए। ये Cheap Shared Hosting है। साल में एक बार ब्लैक फ्राइडे sale में ये काफी सस्ती होस्टिंग देती है।
इसका unlimited वेबसाइट वाला प्लान मैं भी अपनी कई वेबसाइट में use करता हूँ।
Bonus Tip: अगर आप अपनी वेबसाइट को smoothly चलाना चाह रहे हैं। और $ 6 प्रति माह एक वेबसाइट में खर्च कर सकें तो आप Digital Ocean की Cloud Hosting खरीद सकते हैं।
• डोमेन कैसे और कहां से खरीदें?
• Micro Niche Blog क्या है? इससे पैसे कैसे कमाये?
दोस्तों ये थीं कुछ अच्छी विश्वसनीय Shared Hosting. आप इनमें से कोई भी hosting plan खरीद सकते हैं। इन सबका support भी अच्छा रहता है। website host करने में दिक्कत आने पर ये आपकी मदद भी करते हैं।