दोस्तों इस Article में मैं Five Best Flashcards App के बारे में आपको बताऊंगा। आप सबको पता ही होगा कि Flashcards क्या होते हैं। Flashcards के माध्यम से चीज़ों को याद रखने में आसानी होती है। इससे चीज़ें भूलती नही हैं। ऐसे में यदि मैं आपको Five Best Flashcards App की information दे दूंगा तो आप दोबारा ऐसी ही info के लिए हमारे blog पर फिर आओगे।और मुझे ख़ुशी होगी।
तो आपके सामने ये Five Best Flashcards App की list दी जा रही है,आपको जो अच्छा लगे इनमे से वो आप install कर लें और सब पसन्द आएं तो सब कर लें।
1- Quizlet- Learn Languages & Vocab with Flashcards
यह flashcards app आपको play store मिल जाएगा। इस app के सबसे ज़्यादा downloads हैं इस वजह से इसे पहले नम्बर पर रखा गया है। ये बहुत ही ज़्यादा पॉपुलर app है। इसके 1 करोड़ के आसपास डाउनलोड किये गए हैं तो आप इस flashcards app की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा लगा सकते हैं।
2- Ankidroid Flashcards
यह Flashcards App भी Best Flashcards App की लिस्ट में आता है। इस app की मदद से आप अपनी vocab काफी हद तक दुरुस्त कर सकते हैं। ये Flashcards app भी आपको Playstore में बिल्कुल आसानी से मिल जाएगा। एक बार install करके use करें और हमारे blog में आकर इसका review ज़रूर दें।
3- Cram.com Flashcards
यह भी cram डॉट कॉम का एक ऑफिसियल Flashcards app है। इसमे तीन मोड प्रयोग किये जाते हैं- Regular,memorize और Cram मोड। इन तीन मोड की सहायता से आप अपना वोकैब दुरुस्त कर लेंगे। Playstore पर यह उपलब्ध है। वहाँ जाकर install कर लें।
4- Tinycards by Duolingo: Fun & Free Flashcards
Duolingo से आप सभी परिचित होंगे,ये एक बेहतरीन app है और उसी का ये भाई है जो कि flashcards app है। इसके जरिये आप कोई भी विषय सीख सकते हैं वो भी आसानी से। इस app को भी playstore पर प्राप्त किया जा सकता है बिल्कुल मुफ्त में।
5- GRE Flashcards
इस app में भी vocab का भंडार है। आप इसे आसानी से playstore में पा सकते हैं और अपनी वोकैब बढ़ा सकते हैं। ये app भी काफा ज़्यादा लोकप्रिय है। इसके करीब 5 लाख install किये गए हैं। आप इसे भी कर सकते हैं।
Final Words-
दोस्तों…वैसे तो Online Market में काफी ज्यादा Flashcards App मौजूद हैं पर आपको Best और Free वाला ही करना चाहिए। मैं पैसे वेस्ट करने की सलाह किसी को नही देता हूँ। आजकल हर चीज़ ऑनलाइन मौजूद है,थोड़ी मेहनत लग सकती है पर आप बिना पैसे खर्च किए दुनिया का हर एक knowledge पा सकते हैं। आप पैसे खर्च करने की जगह पैसे बना सकते हैं।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी,comments में ज़रूर बताइयेगा। इंतज़ार रहेगा आपके comments का।