CTET 2023: कम समय में कैसे करें सीटीईटी परीक्षा की तैयारी?

CTET 2023: कम समय में सीटीईटी परीक्षा की तैयारी करने से पहले मैं आपको CTET exam के बारे में संक्षिप्त जानकारी देना चाहता हूं। यह परीक्षा केंद्र द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा है। ये परीक्षा केवल वो लोग ही दे सकते हैं जिन्होंने इस क्षेत्र में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा कर रखा हो। जैसे कि DElEd, BTC या फिर BEd.

तो प्रश्न ये है कि कम समय में सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? इसका उत्तर ये है कि इस परीक्षा की तैयारी एक व्यवस्थित ढंग से की जाए तो ये कम time में की जा सकती है।

CTET 2023: कम समय में कैसे करें सीटीईटी परीक्षा की तैयारी?
CTET 2023: कम समय में कैसे करें सीटीईटी परीक्षा की तैयारी?

सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कम समय में करने के कुछ तरीके

पिछले सालों के प्रश्नपत्रों का जरूर अभ्यास करें

आप gradeup app के माध्यम से या फिर मार्केट में मिल रहे previous years question papers की सहायता से पिछले वर्षों के questions solve कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें -  CTET 2022 Math Pedagogy PYQ: सीटीईटी परीक्षा में पिछले सालों में पूछे गए "गणित पेडागॉजी" के इन सवालों के अभ्यास से मिल सकती है सफलता, अभी पढ़ें

पिछले वर्षों के questions solve करने से आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।

  • पहला फायदा ये कि आपको प्रश्नों को समझने की काबिलियत बढ़ जाएगी। जिससे परीक्षा में कम समय आप आसानी से प्रश्न हल कर पाएंगे।
  • Pedagogy यानी कि शिक्षण शास्त्र में आपको काफी सहायता मिलेगी। यह ऐसा विषय है जो खुद की समझ से ही आता है। इसको सीखने के लिए एक शिक्षक का गुण आपको अपने अंदर लाना ही होगा। लेकिन पिछले वर्षों के प्रश्नों की सहायता से आपका दिमाग जरूर खुलेगा।
  • कई समान प्रकार के प्रश्न आपको repeat होते हुए दिख जायेंगे। ऐसा केवल ctet previous years question papers को सॉल्व करने से ही होगा।
ये भी पढ़ें -  रस का अर्थ, परिभाषा, अंग, भेद, प्रकार उदाहरण सहित

इसके अलावा और भी बहुत से फायदे हैं।

केवल एक या दो किताब ही लें जिसमे सारे विषय हों

CTET Exam को पास करने के लिए आपको ढेर सारी किताबें लेने की जरूरत नहीं है। एक या दो किताब ही पर्याप्त है।

रोज 2 घंटे यूट्यूब से ऑप्शन वाले प्रश्नों को पढ़ें

यूट्यूब की सहायता से आप किसी भी ऐसे चैनल से पढ़ाई कर सकते हैं जिसमें प्रश्न और विकल्प देकर पढ़ाई करवाई जाती हो।

भाषा 1 और भाषा 2 को चुनने में सावधानी बरतें

बहुत से अभ्यर्थियों का एग्जाम क्वालीफाई बस इस कारण नही हो पाता, क्योंकि वो भाषा चुनने में गलती कर देते हैं।

ये भी पढ़ें -  Super TET/CTET/UPTET 2022 Hindi MCQ: हिंदी के इन प्रश्नों को हल करके करें अपनी सुपर टेट/सीटीईटी/uptet की तैयारी पक्की

भाषा 1 आपकी मुख्य भाषा से होगी इसमें एक पद्य (कविता टाइप) और एक गद्य (कहानी जैसा पैराग्राफ) होगा जबकि भाषा 2 में दोनों गद्य (कहानी जैसा) ही आते हैं। भाषा 1 कुछ कठिन होती है क्योंकि इसमें आपकी मुख्य भाषा को शामिल किया जाता है जबकि भाषा 2 में आपकी वो भाषा आती है जिसको आपने सीखा है।

जैसे मेरी भाषा 1 हिंदी और भाषा 2 अंग्रेजी है।

CTET 2023 की कम समय में तैयारी कैसे करें, इस प्रश्न का उत्तर आपको जरूर मिला होगा। उम्मीद है, आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।

Leave a Comment