ब्लॉग क्या है? ब्लॉगिंग क्या है? Blogging in Hindi

अपनी ख़ुद की वेबसाइट कैसे बनाते हैं? ब्लॉगिंग क्या है? Blogging Hindi में कैसे सीखें? दोस्तों अब मैं “ब्लॉगिंग टॉपिक” बस आपके लिए ही स्टार्ट कर रहा हूँ।

बहुत से लोगों के मुझे ईमेल आते हैं और वो पूछते हैं ब्लॉगिंग कैसे करें? इंग्लिश आती नही है तो क्या हिंदी से काम चल जाएगा? हिंदी ब्लॉग से पैसे भी आते हैं क्या? कैसे ख़ुद की वेबसाइट बनाएं सर आप बताइये। तो मुझे इसे सीरियसली लेना पड़ा। आज 2019 में भी ब्लॉगिंग पॉसिबल है।

Blog kya hai? Blogger kya hai? Blogging kya hai? Blog kaise banate hain? ब्लॉग क्या है? ब्लॉगर किसे कहते हैं, ब्लॉगर क्या है, ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग इन हिंदी

तो सबसे पहले मैं ये बता देता हूँ कि मैं ब्लॉगिंग सिखाने के एक भी पैसे नही लेने वाला हूँ। वैसे भी इसे फ्री ही रहना चाहिए। हांलकि ब्लॉगिंग में भी पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है। फिर भी मैंने इसे niche (टॉपिक) को चुना।

सबसे पहले जानिए ब्लॉग क्या होता है?

Blog kya hai? Blogger kya hai? Blogging kya hai? Blog kaise banate hain? ब्लॉग क्या है? ब्लॉगर किसे कहते हैं, ब्लॉगर क्या है, ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग इन हिंदी
Blog kya hai? Blogger kya hai? Blogging kya hai? Blog kaise banate hain? ब्लॉग क्या है? ब्लॉगर किसे कहते हैं, ब्लॉगर क्या है, ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग इन हिंदी

Blog ब्लॉग क्या होता है?

आप जहां ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं न ये एक ब्लॉग ही है। नही समझ आया? जिस वेबसाइट में कोई एक इंसान किसी भी विषय से रिलेटेड इनफार्मेशन देता हो उस वेबसाइट को ब्लॉग कहते हैं।

ब्लॉग (Blog) Web+Log से बना हुआ शब्द है। सिंपल सा मोटा मोटा जान लीजिए कि एक वेबसाइट जिस पर हम कुछ लिखें ब्लॉग है। जैसे पहले डायरी में लोग लिखते थे वैसे ही यहाँ लिख देना है।

पर ये सुनने में जितना इजी लग रहा है उतना भी नही है फिर। लेकिन अगर आपकी रुचि है तो टफ भी नही है।

Blog kya hai? Blogger kya hai? Blogging kya hai? Blog kaise banate hain? ब्लॉग क्या है? ब्लॉगर किसे कहते हैं, ब्लॉगर क्या है, ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग इन हिंदी

Blogging बलॉगिंग क्या है? What is Blogging in Hindi

ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्ट करना ही ब्लॉगिंग कहलाता है। अर्थात जैसे कोई इंसान खुद की वेबसाइट/ब्लॉग बनाया और वो उसमे कुछ लिखता रहता है। तो वो कहेगा मैं ब्लॉगिंग करता हूँ।

Blogger ब्लॉगर किसे कहते हैं?

ब्लॉगिंग करने वाले शख्श को ब्लॉगर कहा जाता है। ये सुनने और कहने में भी कूल भी लगता है। अब मैं भी कह सकता हूँ कि मैं एक ब्लॉगर हूँ।

ब्लॉगर ब्लॉग लिखने वाला तो होता ही है इसके अलावा गूगल की एक वेबसाइट भी Blogger है। जो फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा मुहैया करवाती है।

अगर आपको इतना समझ मे आया तो कमेंट करके बताइये। और यह भी बताइये क्या आप वाकई ब्लॉगिंग करने के इच्छुक हैं? क्या आप सच मे ब्लॉग बनाना सीखना चाहते हैं?

और सबसे ज़रूरी प्रश्न आप ब्लॉगिंग क्यों करना चाहते हैं?

Tags- Blog kya hai? Blogger kya hai? Blogging kya hai? Blog kaise banate hain? ब्लॉग क्या है? ब्लॉगर किसे कहते हैं, ब्लॉगर क्या है, ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग इन हिंदी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment